गया और आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को 4 फेरे परिचालन में हुआ विस्तार, पूर्व से परिचालित है 62 समर स्पेशल ट्रेन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा गया और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही 03639/03640 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

अब इस स्पेशल के और 4 फेरे परिचालित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि

गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 24, 26, 28 एवं 30 मई को गया से 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 9.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 25, 27, 29 एवं 31 मई को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते

अगले दिन 5.00 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। इसके अलावा पूर्व से रेलवे द्वारा 62 ट्रेनें समर स्पेशल विभिन्न स्टेशनों से परिचालित की जा रही है।




