909 ग्राम नकली सोने के बुरादे के साथ उड़ीसा के पांच ठगों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार
असली सोने का बुरादा दिखाकर सर्राफा दुकानदारों को नकली सोने का बुरादा बेचकर ठगी का करता था काम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा पुलिस ने उड़ीसा के एक ऐसे ठग गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल किया है, जो सर्राफा दुकानदारों को असली सोना दिखाकर नकली सोना बेचकर ठगी का काम करता था।

रविवार को अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़ीसा के दो फर्जी लोगों द्वारा नकली सोने का बुरादा बेचे जाने की बात सामने आई। उक्त सूचना पर अविलंब कार्तिकेय के शर्मा को अवगत कराया गया।

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी श्री शर्मा के द्वारा अकबरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया, साथ ही अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित एसआईटी के द्वारा घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया गया।

वहीं उड़ीसा के दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें जाजपुर जिले के कोलिंगनगर थाना क्षेत्र के दशमनीय गांव निवासी रंगा पोदान के 19 वर्षीय पुत्र राजकुमार पोदान तथा पटोरू पोदान के पुत्र टिंकू पोदान की तलाशी लिया गया।

जिसमें दोनों व्यक्ति के पास से असली सोने का बुरादा 5 ग्राम एवं नक़ली सोने का बुरादा 490 ग्राम बरामद हुआ। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के क्रम में उक्त दोनों ने बताया कि ये लोग उड़ीसा से आए हैं

जो बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में घूमते हैं और सोने चांदी के दुकानदारों को पहले असली सोना दिखाकर भरोसे में लेते हैं और फिर बाद में नकली सोना का बुरादा देकर ठगी करते हैं।

दोनों ठगों के निशानदेही पर धाराया तीन और ठग
गिरफ्तार उक्त दोनों ठगों के निशानदेही पर थाना क्षेत्र के पाती टेंपो स्टैंड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें जाजपुर जिले के कोलिंगनगर थाना क्षेत्र दशमनीय गांव का ही रहने वाला नूरसिंगा चरण जना का पुत्र त्रिलोकिया जना, सहदेव पोदान का पुत्र सुमैन तीनों को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई।

इन तीनों ठगों के पास से 419 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया गया। जिसके आलोक में स्थानीय ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा अकबरपुर थाना में आवेदन दिया गया, जिसके आलोक में अकबरपुर थाना में धारा 379, 420, 411, 34 भादवि के तहत कांड संख्या- 185/24 दर्ज किया गया।

इस तरह उक्त पांचों अभियुक्तों के पास से कुल 909 ग्राम नक़ली सोने के बुरादे के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
