बच्चों के विवाद में देर रात जमकर हुई मारपीट, बाप बेटा भतीजा सहित तीन हुए जख्मी, एक युवक को गोली लगने का पुलिस कर रही जांच
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने उग्र रुप ले लिया, फिर क्या था देखते ही देखते लाठी डंडे की बरसात हो गई। इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली भी चला दी।

बच्चों के विवाद में हुई जमकर मारपीट व गोलीबारी में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह पूरा मामला शनिवार की देर रात की है, जहां जख्मी का पहचान सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार तथा उत्तम कुमार के रूप में किया गया है। जख्मी सुनील कुमार ने बताया कि गांव के दबंगों ने उत्तम कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है।

जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। जख्मी ने आरोप लगाया कि घर पर आकर दबंगों के द्वारा गोली मारी गई है। इसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

जख्मी सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह बच्चों के विवाद में मामूली सी मारपीट हुई थी, जिसे ग्रामीणों द्वारा समझा-बुझाकर पूरे मामला को दबा दिया गया था,

लेकिन अचानक रात होते ही बाइक पर सवार होकर चार से पांच की संख्या में पहुंचे लोग घर पर आकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान चली गोली उत्तम कुमार के पैर में लग गई।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते हैं पकरीबरावां थाना प्रभारी अजय कुमार दलबल साथ गांव पहुंचे और सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। यहां से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना हुई है। इसमें गोली मारने की बात भी सामने आ रही है। इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। घटनास्थल से भी कोई गोली का खोखा फिलहाल अभी बरामद नहीं किया गया है।

परिवार के सदस्य लोग गोली चलाने की बात कर रहे हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। बता दें कि यह पूरा मामला बच्चों के मामूली विवाद से शुरू हुआ, जो उग्र रुप ले लिया।
