कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक के साथ मारपीट कर बाइक के साथ जला देने के कांड में संलिप्त 2 अभियुक्तों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ़्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में एक सप्ताह पूर्व दर्दनाक मौत के हैवानियत में संलिप्त दो हैवानों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 9 मई 2024 को कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनिया में 9 अभियुक्तों द्वारा एक 22 वर्ष के लड़के को रोककर मारपीट कर हत्या करने के बाद

शव को जला देने का आवेदन मृतक की मां दरवा देवी के द्वारा स्थानीय थाना में दिया गया था। उक्त आवेदन पर कौआकोल थाना धारा 302, 440, 34 भादवि के तहत कांड संख्या- 156/24 दर्ज किया गया था।

इस कांड की गंभीरता को देखते हुए नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा कौआकोल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी ने अविलंब घटना स्थल का सघन निरीक्षण किया,

जहां निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आई की बाइक के पेट्रोल एवं जंगली पत्ती से पीड़िता के पुत्र मृतक मुकेश साव की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया।

सटीक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के दौरान गठित एसआईटी के द्वारा कांड में संलिप्त 2 अभियुक्तों को सिरदला प्रखंड अंतर्गत परनाडाबर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि

5 मई 2024 को झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत गावा थाना क्षेत्र के डुमरझारा गांव निवासी सोमर साह का पुत्र मृतक मुकेश कुमार ने उत्पाद पुलिस पकरीबारावां के द्वारा ग्राम दनिया में छापेमारी करवा कर शराब के साथ मेरे चचेरे भाई की पत्नी पुष्पा देवी को पकड़वा दिया था।

इसी बात को लेकर वह सभी आवेश में थे, जिसकी वजह इस घटना को अंजाम दिया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों में कौआकोल थाना क्षेत्र झरनावा गांव निवासी प्यारे राय का पुत्र सुरेश राय

तथा स्व पूरन राय का पुत्र रूपेश राय उर्फ लालू शामिल है। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। गौरतलब हो कि युवक की हत्या के बाद परिजनों को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा था।

मृतक के परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कभी कौआकोल थाना, तो कभी गिरिडीह के लोकाय तथा घुठिया थाना में चक्कर लगवाया गया था, परंतु अंत में कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
