पहली बार धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में कैंसर के मरीज़ का किया गया सफल ऑपरेशन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
आप सोचते होंगे कि नवादा का धर्मशीला देवी हॉस्पिटल महंगा अस्पताल है, लेकिन आप जां लीजिये कि यहां अब आयुष्मान भारत योजना से भी इलाज होने लगी है, वर्तमान में यहां दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के बड़े अस्पतालों का चिकित्सक उपलब्ध है। ऐसा ही एक कैंसर के मरीज का सफल ऑपरेशन कर नवादा के केंदुआ स्तिथ धर्मशीला देवी अस्पताल ने एक और असंभव को संभव कर दिखाया है।

नवादा मे कैंसर से सम्बंधित यह पहली सर्जरी है, जहां नवादा की रहने वाली एक 40 वर्षीय रमा देवी ( बदला हुआ नाम ) का धर्मशीला देवी अस्पताल में जब जांच किया गया तब पता चला कि उन्हें कैंसर है, जो कि पुरे शरीर में फैल रहा है।

अस्पताल के ब्रैस्ट कैंसर विशेषग्य डॉ अर्पिता शबनम और सर्जन एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ सौरभ भारद्वाज ने मरीज के शरीर मे कैंसर को फैलने से रोकने के लिये सर्जरी करने का निर्णय लिया।

दोनों डॉक्टर्स के सफल प्रयास से कैंसर के वजह से ब्रेस्ट में जो ट्यूमर हुआ था उसको सफलतापूर्वक हटा दिया गया। सर्जन एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके की कैंसर युक्त ट्यूमर की सर्जरी नवादा में पहली बार की गई है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर कि जागरूकता ना होने के कारण उनके जान को खतरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर दूसरी सबसे कॉमन कैंसर है।

समय पर जांच और जागरूकता से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसमें सबसे महत्पूर्ण बात यह है कि इस बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद बचने की सम्भावना काफ़ी अधिक है,

यदि समय पर जांच एवं उपचार करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिये सबसे महत्वपूर्ण है कि महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना, भ्रम को तोड़ना और समय रहते बीमारी का पता चलना।

उन्होंने ये भी कहा कि कैंसर के मरीजों के लिये धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में किमोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध है।

