10 और 12वीं में बच्चों ने लहराया परचम, जीवन ज्योति के शुभम राज ने 95 प्रतिशत अंक लाकर किया सर्वोच्च स्थान प्राप्त
निदेशक आरपी साहू व रश्मि गुप्ता ने दी बधाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में सीबीएससी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आते ही छात्रों का उत्साह देखते बन रहा है। इसबार भी सीबीएससी में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने परचम लहराकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक रश्मि गुप्ता तथा प्रबंध निदेशक आरपी साहू के अलावा प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार सिन्हा, हिसुआ प्रिंसिपल अनुराधा विश्वकर्मा, सर्वदा आनंद सिंह, वॉइस प्रिंसिपल कीर्ति नारायण ऑफिस स्टाफ श्याम धीरज,

संदीप कुमार के साथ-साथ शिक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा रविंद्र शर्मा तथा शिक्षक संजय कुमार सहित सभी विद्यालय कर्मियों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शुभम राज ने 95 प्रतिशत अंक लाकर किया सर्वोच्च स्थान प्राप्त
जीवन ज्योति के छात्र शुभम राज ने 95 प्रतिशत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं सर्वेश ने 94 प्रतिशत, सुमित कुमार ने 94 प्रतिशत, अंकित कुमार ने 93 प्रतिशत, कृति वर्मा ने 92 प्रतिशत, समीर राज ने 92 प्रतिशत,

रोशन कुमार ने 91 प्रतिशत, दीपराज ने 90 प्रतिशत, मोहित कुमार ने 90 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी ने 90 प्रतिशत, पियूष गुप्ता ने 90 प्रतिशत, खुशी कुमारी ने 90 प्रतिशत, आरती कुमारी ने 90 प्रतिशत, सौरभ राज ने 90 प्रतिशत,

श्वेता सिंह ने 90 प्रतिशत, शुभम राज ने 90 प्रतिशत, अलीशा सिंह ने 90 प्रतिशत, मयंक कुमार ने 90 प्रतिशत, आकाश प्रधान ने 91 प्रतिशत, आस कुमारी ने 93 प्रतिशत, तनुश्री आर्य ने 90 प्रतिशत, सिम्मी कुमारी ने 90 प्रतिशत, निखिल कुमार ने 90 प्रतिशत तथा प्रशांत कुमार ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

इस प्रकार जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के 24 बच्चे 90 प्रतिशत से उपर, 19 बच्चे 85 प्रतिशत से उपर तथा 17 प्रतिशत बच्चे 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस तरह कुल मिलाकर जीवन ज्योति का जलवा इसबार भी बरकरार रहा है।


