मॉडर्न स्कूल में आयोजित परिचर्चा पर कहा विद्यालय और अभिभावकों के बेहतर सामंजस्य से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
माॅडर्न शैक्षणिक समूह के विद्यालयों माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया, न्यू माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया एवं माॅडर्न इंग्लिश स्कूल तथा कुंती नगर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया।

न्यू एरिया स्थित विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित इस परिचर्चा की अध्यक्षता माॅडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद डाॅ अनुज कुमार सिंह ने की। परिचर्चा का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रगति से उनके अभिभावकों को अवगत कराना था। साथ ही अभिभावकों से उनके सलाह एवं सुझाव भी लिए गए।

इस अवसर पर उपस्थित हजारों अभिभावकों को संबोधित करते हुए डाॅ अनुज ने कहा कि विद्यालय के परिचालन एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों का सजग रहना और विद्यालय प्रबंधन को सहयोग करना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि माॅडर्न के विद्यालयों में विद्यार्थियों को न केवल किताबी ज्ञान दिया जाता है बल्कि, व्यावहारिक, नैतिक और सामाजिक ज्ञान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार खेल तथा गीत- संगीत आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर दिया जाता है।

यही कारण है कि माॅडर्न के विद्यार्थी न केवल विभिन्न परीक्षाओं में जिले में अव्वल होते रहे हैं बल्कि, खेलकूद में भी राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा रहे हैं। डाॅ अनुज ने उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति न केवल अत्यंत सराहनीय है बल्कि, इससे यह भी पता चलता है कि आप सभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए सजग हैं।

आप जैसे अभिभावक ही इस शिक्षित समाज के अगुआ हैं क्योंकि, बच्चों का पहला विद्यालय उनका घर ही होता है और पहले शिक्षक माता-पिता होते हैं। उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों के विकास के प्रति जागरूक हैं और विद्यालय के साथ-साथ घर में भी ध्यान देते हैं वैसे अभिभावकों के बच्चे ही बेहतर प्रदर्शन करते हैं और उनका परिणाम अच्छा होता है।

डाॅ अनुज ने अभिभावकों से यह अपील किया कि अपने बच्चों को ट्यूशन तथा कोचिंग आदि में नहीं भेजें, इसके बजाय बच्चों को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें। विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा जितना पाठ पढा़या जाता है यदि उसे ही अच्छी तरह दोहरा लिया जाय,

दिया गया गृहकार्य सही से पूरा कर लें और यदि कोई समस्या होती है तो बेहिचक अपने शिक्षकों के समक्ष रखें तो बच्चों को ट्यूशन जाने की आवश्यकता नहीं पडे़गी। संबोधन के अंत में उन्होंने सभी अभिभावकों से खुद को और अपने बच्चों को जंक फुड और मोबाईल से दूर रहने की नसीहत भी दी।

इस अवसर पर माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप प्राचार्य सुजय कुमार, वीणा वर्णवाल, मिथिलेश कुमार विजय, वरिष्ठ शिक्षक मणिकांत मिश्रा, विनोदानंद झा, नीरज मिश्रा, उमेश पांडेय तथा कई अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी शाखाओं के शिक्षक एवं हजारों अभिभावक उपस्थित रहे।
