विद्यालय के 13वीं वर्षगांठ पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
विद्यालय परिसर में निदेशक डॉ आरपी साहू ने अपने माता-पिता के प्रतिमा का किया अनावरण, निदेशक रश्मि गुप्ता ने कहा हम बच्चों में शिक्षा के साथ देते हैं संस्कार
नवादा / सूरज कुमार
मदर्स डे को यादगार बनाने के लिए नवादा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल अपने पटवासराय शाखा के 13वीं वार्षिकोत्सव पर निदेशक डॉ आरपी साहू ने अपने माता-पिता के प्रतिमा का अनावरण किया।

साथ ही मदर्स डे को लेकर उन्होंने यह सन्देश दिया कि माता-पिता का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है, तभी तो भगवान भी धरती पर माता-पिता का सुख प्राप्त करने के लिए जन्म लेते रहे हैं। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा बिखेरा।

मदर्स डे के महत्व को जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल पटवा सराय ब्रांच के वार्षिकोत्सव समारोह में देखने को मिला। 13वां वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल पटवासराय शाखा के कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया।

वहीं, स्कूल परिसर में शानदार स्मारक स्थल बनाकर डॉ आरपी साहू द्वारा अपने पिता जो आजीवन मुखिया रहे स्व तेतर साहू व मां स्व सहोदरी देवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान उद्घाटनकर्ता के रूप में कौआकोल के पूर्व मुखिया डॉ चंद्रिका प्रसाद, मुन्द्रिका प्रसाद साहू, डॉ महेश प्रसाद, डॉ आरपी साहू, कौआकोल मुखिया शोभा देवी, रश्मि गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, पीयूष कुमार तथा डॉ निहारिका रानी आदि ने संयुक्त रुप से प्रतिमा का अनावरण किया।

स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ आरपी साहू ने कहा कि जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल अपने स्थापनाकाल से ही शिक्षा का अलख जगा रहा है। मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर अपने माता-पिता को सम्मान देने के लिए स्कूल परिसर में ही स्मारक बनाकर उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया है। वहीं निदेशक रश्मि गुप्ता ने कहा हम बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी देते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा
वर्षीकोत्स्व पर 50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल के बाल कलाकारों का जलवा देखने को मिला। गीत, संगीत, डांस, नाटक सहित एक से बढ़कर एक देकर बच्चों ने अपनी कला का जौहर दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत में दीपा और उसके ग्रुप ने वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया।

निदेशक ने उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार पिछले कई सालों से लगातार सफलता के नये मानक तय कर रहा है। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में स्कूल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधा तेरी चरणों में, जय श्री गणेश देवा, यह तो सच है कि भगवान है, मैं चली मैं चली, चक धूम-धूम, जलवा-जलवा, बन ठन के चली आदि गीतों पर बच्चों का कला प्रदर्शन देखते बन रहा था।

इसके साथ ही ए स्टॉप चाइल्ड मैरिज, स्कूल लाइफ, वुमन एंपावरमेंट, सास बहू एक्ट, चाइल्ड लेबर, इंग्लिश कॉमेडी जैसे रोचक विषयों पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गए नाटक को देख दर्शक भावविभोर हो गए। इस दौरान स्टेज पर प्रस्तुत किये गये मॉडल शो का भी जलवा देखते बन रहा था।

कार्यक्रम में यशराज, प्राची, नीरज, सोनिका, विक्रम, विभा, अमृता, खुशी की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रबंध निदेशक डॉ आरपी साहू व डायरेक्टर रश्मि गुप्ता ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कई बौद्धिक स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन काफी प्रेरणादायक रहा। सुबह से शाम तक बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था।
