घटना को लेकर पुलिस की शिथिलता आई सामने, प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए परिजन लगाते रहे गुहार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार-झारखंड सीमा पर एक युवक को बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मार डाला। जानकारी अनुसार झारखंड की सीमा पर नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के झरनमां गांव में बुधवार को पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया।

मृतक युवक की पहचान झारखंड के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा निवासी सोमर साव के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार साव के रूप में की गई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीगदर में हो रहे तालाब के निर्माण में डूमरझारा निवासी सोमर साव का ट्रैक्टर मिट्टी ढोने का काम करता है।

बुधवार को मृतक मुकेश अपने भाई छोटू साव के साथ बाइक पर डीजल लेकर ट्रैक्टर में डालने के लिए जा रहा था। इसी बीच झरनमां के पास पूर्व से घात लगाए बैठे 5 की संख्या में रहे बदमाशों ने बाइक को रोककर मुकेश को उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा।

उसके बाद बाइक तथा उसके उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। इसी बीच मौका पाकर बाइक पर साथ रहे मुकेश का भाई छोटू किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला और घटना की जानकारी घर वालों को दी।

जब तक घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी। कौआकोल पुलिस यह कहकर अपना काम खत्म कर लिया कि मामला झारखंड का है, इसलिए प्राथमिकी वहां की पुलिस करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजन गांवा, लोकाय तथा घुठिया की पुलिस को घटना की सूचना देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

वहां की पुलिस ने भी यह कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया कि घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की सीमा में है, इसलिए प्राथमिकी दर्ज कौआकोल पुलिस करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजन कौआकोल थाना पहुंचे और घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया,

लेकिन कौआकोल पुलिस फिर उसे यही कहकर लौटा दिया कि मामला झारखंड का है, इसलिए मुझे प्राथमिकी दर्ज करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता। इस प्रकार मृतक के परिजन शव को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कौआकोल, लोकाय तथा घुठिया थाने का चक्कर काटने के लिए विवश हो रहे हैं।

Recent Comments