दो नाली बंदूक, देसी कट्टा व कारतूस के साथ पुलिस चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवादा और गया जिले में दर्ज है कई अपराधिक मामले
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा पुलिस ने एक ऐसे अंतरजिला कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो पिछले 27 सालों से अपराध की दुनिया में आतंक मचा रखा था। अवैध हथियार रखने के कांड में जब नवादा पुलिस ने कुख्यात को गिरफ्तार किया तो उसका पुराना रिकॉर्ड चौकाने वाला निकला।

दरअसल 8 मई 2024 को मेसकौर थाना द्वारा इस वांछित अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सातन बिगहा में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है। गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार और कारतूस के साथ नवादा पुलिस कार्यालय लाया गया।

इसको लेकर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इसकी सूचना मुझे जैसे ही मिली तो मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, इसके लिए एक एसआईटी का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना के आलोक में गठित एसआईटी के द्वारा थाना क्षेत्र के सातन बिगहा गांव स्थित स्व बहादुर खान का पुत्र मो महताब खान के घर छापेमारी किया गया।

छापेमारी के क्रम में मो महताब के घर से 1 अवैध दो नाली बंदूक, 1 देसी कट्टा एवं 20 जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसे विधिवत जब्त कर मो महताब खान को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में मेसकौर थाना में 8 मई 2024 को धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या- 09/24 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी का क्या है अपराधिक इतिहास
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध नवादा जिला ही नहीं बल्कि गया जिले के थानों में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके उपर दर्ज सभी अपराधी मामलों को पुलिस खंगालने में लगी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो महताब का पूर्व में नक्सलियों के साथ भी सांठ-गांठ तो नहीं रहा, इसकी भी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसपर सबसे पहला मामला 27 साल पूर्व सिरदला (मेसकौर) थाना में 14 अक्टूबर 1997 को धारा 147,148,149,452,323,324,302 भादवि के तहत कांड संख्या- 83/97 दर्ज है। इसके बाद 10 फरवरी 1998 को सिरदला (मेसकौर) थाना में धारा 147,148,149,307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या- 13/98 दर्ज है। 6 जुलाई 2000 को सिरदला (मेसकौर) थाना में धारा 302 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या- 20/2000 दर्ज है।

17 अप्रैल 2011 को सिरदला (मेसकौर) थाना में धारा 147,148, 149, 341, 342, 323 भादवि के तहत कांड संख्या- 30/11 दर्ज है। 26 नवम्बर 2019 को सिरदला (मेसकौर) थाना में धारा 341,323,307,504 भादवि एवं 25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या- 472/19 दर्ज है। 27 अक्टूबर 2023 को सिरदला (मेसकौर) थाना में धारा 341, 323,504,506,307,354 3546,389,34 भादवि के तहत कांड संख्या- 404/23 दर्ज है।
