HomeCrimeसाइबर क्राइम पर सर्जिकल स्ट्राइक- 1.83 लाख रूपये के साथ 8 साइबर...

साइबर क्राइम पर सर्जिकल स्ट्राइक- 1.83 लाख रूपये के साथ 8 साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

धनी फाइनेंस के नाम पर ऑनलाइन लोन दिलाने के बहाने भोले भाले लोगों को कर रहा था ठगी नवादा पुलिस ने किया गिरफ़्तार 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। इसको लेकर नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा पूरी तरह से सख्त हैं। नवादा को जामताड़ा बनने से रोकने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ हर दिन कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में 6 मई 2024 सोमवार को वारिसलीगंज थाना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में कुछ साइबर अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जिनके द्वारा भोले-भाले लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। उक्त सूचना के बारे में नवादा एसपी श्री शर्मा को अवगत कराया गया गया, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर उक्त स्थान पर भेजा गया, जहां देखा तो पाया कि गोसपुर हॉल्ट से क़रीब 100 मीटर उत्तर दिशा में वाल्मिकी सिंह के अर्ध निर्मित मकान में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे थे।

पुलिस दल द्वारा घेराबंदी कर छापेमारी शुरू किया गया तो सभी अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें 8 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता पायी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 13 मोबाईल फ़ोन, 5 एटीएम कार्ड तथा 1,83,670 रुपये नगद बरामद किया। वहीं एक साइबर अपराधी दीवार कूदकर भागने में सफल रहा। सभी साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार कर वारिसलीगंज थाना परिसर लाकर पूछताछ किया गया। 

लोन दिलाने के नाम पर ग्राहकों को लेते थे विश्वास में 

पूछताछ के क्रम में गिरफ़्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि इन लोगों के द्वारा एक योजना के तहत सर्वप्रथम फ़ेसबुक पर धनी फाइनेंस एवं अन्य विश्वसनीय संस्था के नाम से फर्जी आईडी बनाते थे। कस्टमर डाटा से नंबर निकाल कर धनी फाइनेंस के नाम से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों को फ़ोन करते थे। जैसे ही कोई ग्राहक इनके जाल में फंस जाता था

तो उसे वास्तविक लगने के लिए इनलोगों के द्वारा ग्राहक से व्यक्तिगत विवरण जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, पैनकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा ईमेल आईडी आदि की मांग करते थे। इन कागजातों के लिए ये लोग ग्राहक के नंबर पर व्हाट्सएप से मेसेज भेजा करते थे। उसके बाद ग्राहक को NOC सर्टिफिकेट देने के नाम पर ग्राहक से पैसे की मांग करते थे। NOC मिल जाने के उपरांत ग्राहक को व्हाट्सएप के माध्यम से अप्रूवल लेटर भेजा करते थे तथा उनको लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में पैसे की मांग करते थे।

प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में 

पुलिस के द्वारा इनसे बरामद समानों व रुपयों को जब्त कर थाना में धारा- 419/420/467/468/471/34 भादवि एवं 66 (B)/66(D) आईटी एक्ट के तहत मंगलवार को कांड संख्या- 173/24 दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अभियुक्त नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना निवासी भूषण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार तथा नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी मनोज सिंह का 22 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, संजय कुमार का 28 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार, योगेंद्र सिंह का 28 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार,

वाल्मीकि सिंह का 28 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार, शम्भूशरण सिंह का 26 वर्षीय पुत्र अंकुर कुमार, स्व परमानन्द सिंह का 29 वर्षीय पुत्र खिखर सिंह तथा राजेश सिंह का 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। इस कांड में संलिप्त गिरफ़्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं अभियुक्तों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है, जिसकी गिरफ़्तारी शीघ्र सुनिश्चित कर ली जाएगी। इस तरह के फ्रॉड से बचने को लेकर नवादा एसपी ने अपील किया कि कोई भी बैंक आपसे फ़ोन कॉल के माध्यम या किसी भी अन्य माध्यम से आपकी निजी जानकारी की मांग नहीं करती है। साइबर अपराध से बचें, आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page