संस्थान द्वारा अवार्ड सेरेमनी और कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, काव्य पाठ में जुटे कई दिग्गज कवि और साहित्यकार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में साथ जियो फाउंडेशन मसीहा बनकर वैसे गरीब, लाचार और बेसहारों के लिए काम करना शुरू कर दिया है, जिनका कोई मदद करने वाला नहीं है। यह संस्थान वैसे लोगों के लिए सहारा बनकर उनको मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी।

इसको लेकर संस्थान द्वारा रविवार को बाईपास स्थित सूरज पेट्रोल पम्प के समीप गोवा फिश किंग होटल में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अवार्ड सेरेमनी सह कवि सम्मेलन की शुरुआत दीप जलाकर किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन में फिल्म कलाकार व डायरेक्टर राहुल वर्मा, यूट्यूब के हास्य कलाकार विनय भारती, समाजसेवी संतोष भट्ट, साहित्यकार वीणा मिश्रा, मनोरंजन कुमार तथा रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

फिल्म कलाकार राहुल वर्मा ने कहा कि संस्थान के द्वारा सेवा कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें कई विदेशी संस्थाएं भी हमारी मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में सैकडों समाजसेवी, पत्रकार और साथ जियो फाउंडेशन के टीम को सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन में कवियों ने बिखेरा जलवा
सम्मान समारोह के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें कविता पाठ कर आगंतुक कवियों ने जलवा बिखेरने का काम किया। कवि नितेश कपूर ने अपनी रचना- तुम कहो तो श्रृंगार लिखूंगा तुम कहो तो अंगार लिखूंगा… कविता की प्रस्तुति की।

सरस्वती वंदना से इसकी विधिवत शुरुआत उत्पल भारद्वाज ने अपने मधुर स्वर से किया। वहीं दयानंद गुप्ता की प्रस्तुति तपन से जल रही धरती, तपन से जल रहा बदन पर्यावरण को समर्पित रहा। कवि श्याम सुंदर, रतन मिश्रा के अलावा वरीय कवि और साहित्यकार वीणा मिश्रा ने भी अपनी कविता की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस काव्य पाठ में कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को कविता रस में डूबो दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में बाल कवि द्वारा मां पर प्रस्तुत कविता लोगों को काफी प्रभावित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अर्पण सिन्हा, स्नेहिल प्रभाकर, कृतिका सिन्हा, जिम्मी गुप्ता, महाराज, डॉ पीएस चौधरी, सेवन ओसिएंस ग्रुप, राजनिश कुमार, धीरज वर्मा तथा प्रियंका वर्मा आदि लोगों का साथ और सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के अंत में फिल्म कलाकार राहुल वर्मा ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्र में हम लगातार काम करते रहेंगे। कार्यक्रम में दिव्यांग तथा नेशनल पारा ओलंपिक में कई पदक जीतने वाले जिले के राजीव कुमार को भी सम्मानित किया गया।
