Homeबिजनेसनवादा में खुला जिओ मार्ट का इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर, जानिए क्या मिल...

नवादा में खुला जिओ मार्ट का इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर, जानिए क्या मिल रहा खास 

राम नगर ब्लॉक के सामने कुश इंटरप्राइजेज ने जिले वासियों को दिया इलेक्ट्रॉनिक्स जिओ मार्ट का सौगात 

संचालक और एरिया हेड ने कहा फाइनेंस के साथ बेहतर सर्विस की है सुविधा 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा शहर अब व्यवसाय का हब बनता जा रहा है, यहां नित नये-नये शोरूम और स्टोर खुलने से विकसित नवादा का स्वरूप झलकने लगा है। शहर के विकास में एक नया अध्याय जिओ मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर के रुप में जुड़ गया है।

शहर के राम नगर सदर ब्लॉक के सामने ओकाया इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम के बगल में कुश इंटरप्राइजेज ने जिओ मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर खोला है। जिसका उद्घाटन कंपनी के एरिया हेड मुकेश कुमार सिंह, संचालक आदित्य कुमार, शिक्षाविद आरपी साहू, डॉ पीएस चौधरी तथा फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

कंपनी के एरिया हेड श्री सिंह ने बताया कि जिओ मार्ट का यह इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर अपने ग्राहकों को कई सारे सुविधाएं दे रही है, जिसमें फाइनेंस और ईएमआई सहित सर्विस की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यहां ग्राहकों को लॉन्चिंग के साथ मोबाइल का कोई भी ब्रांड सेम डे दिए जाने की व्यवस्था है।

मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए कम्पनी ने सर्विस को लेकर एसक्यू की सुविधा दे रही है। शोरूम संचालक आदित्य कुमार ने बताया कि जिओमार्ट डिजिटल के तहत अपने नए इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर प्रारूप की फ्रेंचाइजी के रूप में भारत के सबसे बड़े संगठित रिटेलर, रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी की है। 

जिओमार्ट डिजिटल स्टोर ऑफ़लाइन डिस्प्ले और ऑनलाइन कैटलॉग आधारित बिक्री का एक अनूठा मिश्रण है।  उन्होंने बताया कि यह स्टोर एक ही छत के नीचे कस्टमर फाइनेंस, उत्पाद एक्सचेंज तथा बिक्री के बाद सेवा आदि जैसी सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है।

उन्होंने बताया कि जिओमार्ट डिजिटल स्टोर के रूप में हम वन-स्टॉप शॉप के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, लैपटॉप और आईटी उत्पादों का पूरा पोर्टफोलियो प्रदान कर रहे हैं, जिससे अपने ग्राहकों की सभी ज़रूरतें पूरी होगी।

संचालक ने बताया कि नवादा में जिओ मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर में लॉन्चिंग ऑफर के साथ-साथ अन्य कई तरह के ऑफर दिया जा रहा है। मौके पर बिक्री प्रबंधक सौरभ कुमार, प्रदीप कुमार, कुंदन कुमार, प्रभात कुमार, नितिश कुमार, विपिन कुमार, शुभम कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार तथा चीकू कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page