शुक्रास्त ने शहनाई की गूंज पर लगाया ग्रहण, 24 सालों बाद वैशाख और ज्येष्ठ में कारोबार रहेगा ठप
26 अप्रैल से बंद हुआ विवाह का योग, 9 जुलाई से बजने लगेगी शहनाई
शादी विवाह के लिए पूरे साल में बचा मात्र 24 शुभ मुहूर्त
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
वैशाख और ज्येष्ठ का महीना शुभ विवाह के लिए सबसे उत्तम माह माना जाता है। इन दो महीनों में शहनाई की गूंज के साथ कारोबार भी खूब होता है। लेकिन इसबार उक्त दोनों महीने में शुक्रास्त ने ग्रहण लगा दिया है, जिससे अगले दो माह तक कोई भी शुभ विवाह नहीं हो सकता है।

यह 24 सालों के बाद देखने को मिला है। वैशाख और ज्येष्ठ में जिस तरह से लग्न का दौर चलता है वह हर तरह के कारोबारियों को साल भर का कमाई दे देता था, लेकिन इसबार कारोबारियों की कमाई ठप पड़ गई है। मई-जून जैसे गर्मी में लग्न नहीं रहेगा,

परंतु बरसात के समय जुलाई माह यानि आषाढ़ माह में 8 दिन लग्न रहने से कारोबारियों को थोड़ी बहुत राहत पहुंचाएगा। इसके बाद 18 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जायेगा, जो चार महीने तक यानि 11 नवम्बर तक रहेगा।

इसके बाद साल के अंतिम दो महीने नवम्बर में 7दिन तथा दिसंबर में 9 दिन ही लग्न रहेगा। कुल मिलाकर कहा जाय तो अप्रैल के बाद 2024 में कुल 24 लग्न ही शेष बचे हैं, जिसमें लोग शुभ विवाह कर सकेंगे।

क्या कहते हैं पंडित जी
ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र झा बताते हैं कि 26 अप्रैल के बाद से शुक्रास्त शुरू हो गया है, जिससे ग्रह नक्षत्र कमजोर पड़ गया है। यह 24 सालों के बाद हुआ है। पंडित श्री झा ने बताया कि 18 जून तक ही शुक्रास्त रहेगा, परंतु ग्रह नक्षत्र के सामान्य होने में समय लगेगा। यह ग्रह नक्षत्र 8 जुलाई तक प्रभावित रहेगा।

उसके बाद 9 जुलाई से लग्न शुरू हो जायेगा। पंडित जी बताते हैं कि जुलाई माह यानि आषाढ़ माह में भी शादी विवाह का लग्न मात्र 8 दिन 17 जुलाई तक ही रहेगा, इसके बाद 18 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जायेगा, जो चार माह 16 नवम्बर तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में 17 तारीख से 26 नवम्बर तक मात्र 7 दिन ही शुभ लग्न रहेगा। इसके बाद दिसंबर माह में 9 दिन लग्न है, जो 2दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस साल अब मात्र 24 दिन ही शादी विवाह के योग्य लग्न शेष है।

क्या है शुभ विवाह का लग्न तिथि
जुलाई माह में 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16 तथा 17 जुलाई तक शुभ लग्न है। वहीं नवम्बर माह में 17, 18, 22, 23, 24, 25 तथा 26 नवम्बर तक शुभ लग्न है, इसके बाद दिसंबर माह में 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14 तथा 15 तक ही शुभ लग्न रहेगा।
