HomeEducationइंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेंटल परीक्षा को लेकर क्या है तैयारी, पढ़ें पूरी...

इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेंटल परीक्षा को लेकर क्या है तैयारी, पढ़ें पूरी खबर 

जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्तादेश, 29 अप्रैल से 11 मई तक होगी परीक्षा 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 29 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होकर 11 मई 2024 तक दोनों पालियों में सम्पन्न कराया जाना है, जिसमें  प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2024 कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी कार्तिकेय के शर्मा द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। 

दो केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा 

उक्त परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित दो केंद्रों पर ली जायेगी, जिसमें कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा में ली जायेगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शैक्षणिक वातावरण में संचालन को लेकर सभी केन्द्रों में सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, साथ ही गश्ती दल सह सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता सह सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र व लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

परीक्षा केन्द्र पर जूता-मोजा पहनकर आने पर रहेगी रोक 

इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित होगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। वीडियोग्राफी की व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय गेट पर फ्रिस्किंग की व्यवस्था रहेगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक व महिला कर्मी ही करेंगी। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत 29 अप्रैल से 11 मई तक निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। 

समाहरणालय में बना जिला नियंत्रण कक्ष

परीक्षा में पल-पल की गतिविधियों से ज्ञातव्य को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष के समीप जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी रीता सिन्हा तथा पुलिस पदाधिकारी के रूप में इंस्पेक्टर सचिन्द्र कुमार यादव पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष परीक्षा अवधि के दिन सुबह 8 बजे से संचालित होगा। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 2 सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, विद्युत व्यवस्था, बज्रवाहन, अश्रु गैस दस्ता, चिकित्सा व्यवस्था, सशस्त्र बल तथा लाठी बल आदि की प्रतिनियुक्ति गयी है। अग्निशाम पदाधिकारी, नवादा दूरभाष संख्या- 06324-215286 तथा मोबाइल नंबर 8809457732 है।

केन्द्र पर परीक्षार्थियों व वीक्षकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रहेगी रोक 

संयुक्तादेश में कहा गया कि परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच एवं मैगनेटिक वॉच आदि लेकर नहीं जायेंगे, इसका अनुपालन केन्द्राधीक्षक दृढ़ता से सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालन तथा विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद एवं मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज रहेंगे। परीक्षावधि में सदर एसडीओ तथा सदर एसडीपीओ विधि-व्यवस्था पर सतत निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page