डकैती की एक बड़ी योजना बना रहे 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में सीएसपी संचालक को भी लूटने का किया था काम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो बारातियों को लूटने का काम किया करता था। इतना ही नहीं छह माह पूर्व एक सीएसपी संचालक को भी लूटने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सोमवार को एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर पूरी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 16 अप्र्रैल 2024 की रात्रि रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ अज्ञात अपराधकर्मिओ द्वारा तिलक समारोह से लौट रहे एक व्यक्ति से उसका बाइक, दो मोबाइल एवं कुछ नगद राषि लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसको लेकर रोह थाना में 17 अप्रैल को कांड संख्या-117/24 के तहत धारा 394 भादवि दर्ज किया गया।

इस घटना के दो दिन बाद ही पुनः 19 अप्रैल 2024 के रात्रि में रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ अज्ञात अपराधकर्मिओ द्वारा घर से बारात जाने के क्रम में कुम्हरावां गांव के पास से एक व्यक्ति से बाइक, एटीएम कार्ड एवं कुछ नगद राशि की लूट के घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में भी रोह थाना में 20 अप्रैल को कांड संख्या-121/24 दर्ज किया गया। इन दोनों लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने थानाध्यक्ष के नेतृतव में एक एसआईटी का गठन किया।

एसपी ने बताया कि 21 अप्रैल को गश्ती के क्रम में सटीक आसूचना संकलन हुआ कि कुछ व्यक्ति के द्वारा कुम्हरावां से मरुई जाने वाले रास्ते में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर गश्ती दल वहां पहुंची ही थी, तभी पुलिस को देखकर वे लोग वहां से भागने लगे। जिसके बाद गश्ती दल के मुसतैदी से 4 अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा शेष 3 अभियुक्त वहां से भागने में सफल रहे।

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, लूट की दोनों बाइक, 42 हजार रूपये नगद, 4 मोबाइल तथा एटीएम कार्ड बरामद किया गया। इस सन्दर्भ में 7 अभियुक्तों के विरूद्ध डकैती की घटना का योजना बनाते हुए रोह थाना में 21 अप्रैल को कांड संख्या- 123/24 के तहत धारा 399,402 भादवि दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि चारों अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने दोनों लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

शादी व तिलक समारोह तथा राह चलते लोगों के साथ लूट की घटना को देता था अंजाम
एसपी ने बताया की उनके गिरोह द्वारा शादी व तिलक समारोह में आये लोगों तथा राह चलते लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल के दिन भी गिरफ्तार अपराधियों द्वारा किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी थी, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस दल वहां पहुंच गयी और उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा यह स्वीकारा गया कि रोह
थानाक्षेत्र अंतर्गत पिछले वर्ष नवम्बर माह में सीएसपी संचालक से नगदी लूट कांड में भी उनकी संलिप्तता रही है। इस सन्दर्भ में रोह थाना में 6 नवम्बर 2023 को कांड संख्या 399/23 के तहत धारा 392 भादवि पूर्व से दर्ज है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ कर इन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। साथ ही फरार शेष 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही तकनीकि अनुसंधान कर फरार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों में सभी नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुई काजीचक का रहने वाला है, जिसमें रविन्द्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार, रामावतार यादव का 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, मनोज यादव का 18 वर्षीय पुत्र केजीएन कुमार तथा देवनंदन यादव का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार शामिल है।
