नवादा पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व मंत्री के भागना का था स्कार्पियो
एसोसिएशन के पूर्व मंत्री नवादा स्टेशन पर रिश्तेदार को ट्रेन चढ़ाकर लौट रहे थे, स्टेशन रोड में हुई हादसा
दो दमकल आग बुझाने में करते रहा मशक्कत, जलकर खाक हुआ स्कार्पियो
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा नगर के स्टेशन रोड में उस वक्त एक स्कार्पियो में आग लग गई जब उस रास्ते से रामनवमी जुलूस गुजरने वाला था। घटना स्थल से 500 गज दूरी पर रामनवमी जुलूस था, तभी स्टेशन रोड में एक स्कार्पियो में अचानक आग लग गई।

जिसके बाद दमकल की टीम गैस वाहन लेकर पहुंची, लेकिन आग नहीं बूझ सका। इसके बाद पानी वाला दमकल पहुंचा और फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस दौरान स्कार्पियो का चक्का ब्लास्ट करने लगा, तब लोग भागने लगे। हालांकि आग तो बूझ गया, परंतु स्कार्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

बताया जाता है कि नवादा पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व मंत्री संजीत कुमार अपने रिश्तेदार को नवादा स्टेशन स्कार्पियो से दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ाने आये थे,

जिसके बाद वह स्टेशन रोड के रास्ते लौट रहे थे, तभी राजश्री होटल के समीप स्कार्पियोके एसी बॉक्स से धुआं निकलने लगा। यह देख गाड़ी रोकर वह जैसे ही बाहर निकले आग तेजी से स्कार्पियो को अपने चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि स्कार्पियो संख्या-बीआर 27सी -4683 उनके भागना कुंदन कुमार के नाम से है। इस अगलगी के दौरान वाहन में रखे सभी कागजात जल जाने की आशंका जताया जा रहा है। फिलवक्त इस घटना में किसी भी जान-माल की क्षति नहीं हुई है।


