भगवान महावीर की 2623वीं जयंती पर नवादा जैन समाज के लोगों ने में दिखा उत्साह, उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का लगाया जा रहा था नारा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर जीओ और जीने दो, अहिंसा परमो धर्मः विश्व की शांति अहिंसा से ही होगी जैसे जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया।

शनिवार को भगवान महावीर की 2623वीं जन्म जयन्ती महोत्सव जैन समाज के जैन परिवारों द्वारा धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रातः प्रभातफेरी के साथ भगवान महावीर का जन्मोत्सव प्रारंभ किया गया,

तत्पश्चात भगवान महावीर का अभिषेक एवं पूजन, झंडोत्तोलन का कार्यक्रम जैन मंदिर नवादा के प्रागंण में किया गया। दोपहर में भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर ढोल-ताशे व गाजे-बाजे तथा हाथी, घोड़े के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी,

जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई भगवान महावीर के संदेशों एवं भजन का जयघोष करती हुये पुरुष च महिलाएं तथां बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। सभी पुरुष एवं महिलाएं श्वेत और पीले वस्त्रों में श्रद्धा के साथ उत्साह पूर्वक नाचते गाते झूम रहे थे।

साथ ही जन जन को यह संदेश देने का भी प्रयास किया गया कि भगवान महावीर के द्वारा बताए गए संदेशों के द्वारा ही पूरे विश्व का कल्याण एवं शांति होगी। शोभायात्रा का समापन नगर के अस्पताल रोड स्थित जैन मंदिर में किया गया।

संध्या समय मंदिर में भव्य महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त महावीर जयन्ती कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में नवादा जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष अभय जैन, सचिव मनोज जैन, सह सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, मुकेश जैन तथा नवादा जैन समाज के सभी परिवार व सदस्य मौजूद थे।

