HomeCrimeचातर हॉल्ट के पास पांच बार हो चुकी है ट्रेन दुर्घटना, कैसे...

चातर हॉल्ट के पास पांच बार हो चुकी है ट्रेन दुर्घटना, कैसे मालगाड़ी ने यात्रियों से भरी ऑटो को रौंदा, पढ़ें पूरी खबर 

किउल-गया रेलखंड के चातर हॉल्ट पर मालगाड़ी के चपेट में ऑटो के आने से एक महिला की हुई मौत, दस घायल 
चातर हॉल्ट के पास मानवरहित अवैध समपार फाटक पार करने के दौरान हुई हादसा
ककोलत जलप्रपात से स्नान कर लौट रहा था पूरा परिवार
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में रविवार को किउल-गया रेलखंड पर मालगाड़ी के चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई है। वहीं इस भीषण दुर्घटना में दस लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। दुघटना में घायल सभी जख्मी एक ही परिवार के हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में ऑटो का परखच्चा उड़ गया।

यह घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के पास किऊल-गया रेलखंड पर घटी है। बताया जा रहा है कि मानवरहित अवैध  रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई। फाटक नहीं रहने के कारण ऑटो ड्राईवर को मालगाड़ी आता हुआ नहीं दिखाई दिया और वो रेलवे ट्रैक पार करने लगा, तभी तेज रफ्तार से अचानक मालगाड़ी आ गयी, जिससे ऑटो को मालगाड़ी अपने चपेट में ले लिया।

सात लोगों की हालत गम्भीर
इस भीषण दुर्घटना में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक महिला की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ब्यूटी अपने भाई मुरारी कुमार के शादी में मायके हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव आई थी।

18 अप्रैल को ब्यूटी कुमारी के भाई की शादी संपन्न होने के बाद रविवार को सभी परिवार ककोलत जलप्रपात गए थे, जहां से स्नान कर ऑटो से अपने घर सभी लोग लौट रहे थे, तभी चातर हॉल्ट के समीप अवैध फाटक को पार करने के दौरान ऑटो और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल दो की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

चातर हॉल्ट के पास पांच बार हो चुकी है ट्रेन दुर्घटना

कियूल-गया रेलखंड पर चातर हॉल्ट के पास रेलवे का समपार फाटक नहीं रहने के कारण अब तक पांच बार ट्रेन और वाहन में टक्कर हो चुकी है। बताया जाता है कि दो बार ट्रैक्टर के चक्का पटरी में फंस जाने के कारण ड्राइवर ट्रेन आता देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था और ट्रेन दुर्घटना हुई है।

एक बार पटरी पर पिकप वाहन और एक बार स्कार्पियो वाहन पटरी पर फस जाने के बाद ड्राईवर गाड़ी छोड़ जान बचाकर भाग गया और ट्रेन दुर्घटना हई है। इसबार ऑटो रेल पटरी पार करते समय अचानक मालगाड़ी आने के कारण दुर्घटना हुई है, जिसमें एक महिला की जान चली गई और 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 7 का गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।  

आखिर कब रेल अधिकारीयों की खुलेगी नींद

गया-नवादा पथ से खानपुर के समीप से गुजरने वाली यह सड़क अकबरपुर एवं रजौली की दूरी को कम करती है, जिसके कारण उधर आने-जाने वाले अधिकांश लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। साथ ही उस इलाके के सैकड़ो गांव के लोगों का प्रमुख आवागमन का साधन भी यही मार्ग है। इतना व्यस्त मार्ग होने के बावजूद भी यहां रेलवे प्रशासन के द्वारा न तो रेलवे क्रॉसिंग बनाया गया है और ना ही अंडरपास बनाया गया, जिसके कारण प्रतिवर्ष इस जगह पर भीषण दुर्घटना होते रहता है, जिसमें कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द ही यहां पर रेलवे फाटक एवं अंडरपास निर्माण कराने का मांग किया है।

हिसुआ विधायक भी पहुंची घटना स्थल
घटना की खबर सुनकर स्थानीय हिसुअ विधायक नीतू सिंह घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिजनों ढाढ़स बंधाया तथा रेल अधिकारियों से बात कर उक्त जगह पर अविलम्ब रेलवे अंडरपास बनाने का मांग किया। उन्होंने कहा कि इस दुःख की बेला में हमारी सहानुभूति हमेशा पीड़ित परिजनों के साथ रहेगी। मैं अपने स्तर से पड़ित परिजनों को भरपूर सहायता देने का आश्वासन देती हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page