फेसबुक पर फेक पोस्ट मामले को लेकर नगर थाना में राजद जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पार्टी कार्यकर्ताओं में कोलाहल, अफवाह से बचने का किया गया अपील
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में मतदान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वेरीफाई फेसबुक एकाउंट को फर्जी तरीके से एडिट कर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करने का मामला तूल पकड़ लिया है। उक्त मामले में राजद के जिलाध्यक्ष ने संज्ञान लिया है।

नवादा में किसी चुनाव के दौरान इस तरह का पहला मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर किसी पार्टी के बड़े नेता का फर्जी एडिट पोस्ट वायरल किया गया है।

राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने नगर थाना में उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वेरीफाई फेसबुक एकाउंट को फर्जी तरीके से एडिट कर राजद प्रत्याशी के वोटरों को दिग्भ्रमित करने का घिनौना अपराध किया गया है।

उन्होंने कहा कि निर्दलीय एक बागी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट पर खबर देखकर राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा तथा राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव सहित उनके समर्थकों में कोलाहल मच गया।

जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। राजद जिलाध्यक्ष के द्वारा नगर थाना को दिए गए आवेदन में यह उल्लेखित किया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का वेरीफाई फेसबुक एकाउंट को एडिट कर नवादा एमएलसी अशोक यादव के तथाकथित पीए नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मुहल्ला निवासी राजू सिन्हा के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव के पक्ष में वोट देने की अपील किया है।

राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता उक्त फर्जी पोस्ट से दिग्भ्रमित न हो इसके लिए लोगों को इस अफवाह में नहीं पड़ने का अपील किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह से नवादा के निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव के मोबाइल से भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का फेसबुक एकाउंट को एडिट कर हमारे नेता तथा मतदाताओं के साथ धोखा किया गया है, जो कानून अपराध है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के घृणित कार्य की जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग प्रशासन से की है।
