अंतर्राजिये कुख्यात अमर ज्योति पर बिहार झारखंड के विभिन्न थानों में दर्ज है 22 अपराधिक मामले, एक अन्य साथी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस मामले में पूर्व में भी गिरफ्तार हो चूका है पांच अन्य अपराधी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में नेमदारगंज नक्सल थाना पुलिस ने अंतर्राजिय कुख्यात 50 हजार का इनामी व ट्रक फर्जीवड़े के मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर नेमदारगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता मिली है।

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी 2024 को नेमदारगंज थाना अंतर्गत एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें कोडरमा के एक ट्रक मालिक ने अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का उल्लेख करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था। उक्त आवेदन में उनके द्वारा बताया गया कि दिसम्बर माह में कोडरमा स्थित एक गैराज में काम करने वाले मैकेनिक मुंशी राणा ने ट्रक को लीज पर देकर अच्छे पैसे कमाने का प्रलोभन दिया। उसी ने इस सन्दर्भ में नेमदारगंज थाना अंतर्गत पचगावां निवासी श्रवण राउत के पुत्र अमर ज्योति पिता श्रवण राउत से उसकी मुलाकात करवाई।

ट्रक मालिक अपने अन्य साथियों के साथ अमर ज्योति से उसके पचगावां स्थित ऑफिस में मिला। वहां अमर ज्योति उन्हें अच्छे पैसे का प्रलोभन देकर तथा उन्हें विश्वास में लेकर उसकी ट्रक दिनांक 26/12/2023 को पास के ही पेट्रोल पंप पर लगवा दिया और ड्राईवर को विश्वास में लेकर चाभी भी अपने पास रख लिया। इसके बाद 3 जनवरी 2024 को जब ट्रक ड्राईवर वापस पेट्रोल पंप पर ट्रक का एग्रीमेंट लेने गया तो वहां से ट्रक को गायव पाया, जिसकी सूचना उसने ट्रक मालिक को दी। अमर ज्योति एवं उसके साथी राहुल कुमार उर्फ छोटू से पूछने पर उनके द्वारा लगातार टालमटोल किया गया।

साथ के ट्रक मालिकों द्वारा भी उनके ट्रक गायब होने की बात बताई गयी। जब उन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चला तो इस बात की सूचना उन्होंने नेमदारगंज थाना को दिया। इस घटना को लेकर नेमदारगंज थाना में कांड संख्या- 14/24 दर्ज किया गया। 10 जनवरी 2024 को दर्ज प्राथमिकी में धारा 420/406/120 (बी)/34/379 भादवि के तहत कार्रवाई शुरू की गई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच वहां का निरिक्षण किया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया कि अनुसन्धान के क्रम में यह बात सामने आया कि अमर ज्योति एवं उनके साथी इस तरह के फर्जीवाड़े में पहले भी संलिप्त रह चुके हैं तथा उनके विरूद्ध झारखंड एवं बिहार राज्य के कई थानों में फर्जीवाड़े का कांड दर्ज है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसन्धान की मदद से नवादा से गायब हुए 11 ट्रकों में से 3 ट्रक को वैशाली जिले के विदुपुर से, एक ट्रक को गया जिले से तथा एक ट्रक को जमुई जिले से बरामद किया। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में संलिप्त 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है। घटना के मास्टरमाइंड अमर ज्योति गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि फरार रहने की स्थिति में इसकी सूचना देने वाले को 50 हजार रूपए ईनामी राशि की भी घोषणा की गयी थी।

गिरफ्तार अमर ज्योति के उपर बिहार-झारखंड के विभिन्न थानों में दर्ज है 22 मामले
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल 2024 को इनामी कुख्यात अमर ज्योति के थाना क्षेत्र स्थित पचगावां पुल के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया की वह ट्रक मालिकों को प्रलोभन देकर ट्रक को अपने साथियों के साथ मिलकर गायब करता था और दूसरे जगह स्थित गैराज मालिकों से मिलकर, उसका भौतिक स्वरुप बदलकर, उसके इंजन चेचिस नंबर को टेम्पर्ड करके उसका फर्जी कागजात तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को कम कीमत का लालच देकर बेच देने का काम करता था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमर ज्योति के उपर बिहार-झारखंड के विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज है, जिसके कारण इसे 50 हजार रूपये का इनामी घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमर ज्योति के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस फर्जीवाड़े में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त जमुई जिला अंतर्गत बरहट थाना क्षेत्र के बनियापुर भलुका टोला निवासी बीरेंद्र यादव के पुत्र अमलेश कुमार यादव को नेमदारगंज थाना क्षेत्र स्थित पचगावां के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पास से जमुई में बेची गई तीन ट्रक में से एक ट्रक को बरहट थाना जमुई द्वारा बरामद किया गया। इस सन्दर्भ में इसके विरुद्ध बरहट थाना में कांड संख्या- 07/24 दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी व अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
