HomeBreaking Newsनिर्दलीय प्रत्याशी भाई विनोद ने क्यों कहा हम राजद के हैं और...

निर्दलीय प्रत्याशी भाई विनोद ने क्यों कहा हम राजद के हैं और पूरा परिवार राजद के रहेंगे, पढ़ें पुरी खबर 

भाई विनोद ने कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज भी मेरे अभिभावक हैं

एमएलसी अशोक यादव ने कहा राजद को नवादा में मेरा परिवार सिंचने का किया काम

प्रिंस तमन्ना ने कहा राजद ने शहाबुद्दीन के अवदानों को भुलाकर अल्पसंख्यक वर्ग को किया निराश

भाजपा नवादा को बना दिया सबसे आसान चारागाह  

भाई विनोद ने कहा मैं वोट काटने नहीं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए मैदान में हुं डटा

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में मतदान से दो दिन पहले राजद से अलग होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े भाई विनोद यादव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित किया। उन्होंने साफ कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मेरे अभिभावक हैं और रहेंगे, उनके हर सुख-दुःख में मेरा परिवार साथ रहे हैं। मेरा बड़े भाई नवादा के पूर्व विधायक स्व कृष्णा प्रसाद यादव से लेकर पूर्व मंत्री मेरे भाई राजबल्लभ प्रसाद जनता दल चक्र छाप से लेकर अब तक राजद को नवादा में मेरा परिवार साथ दिया।

39-नवादा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे भाई विनोद यादव ने कहा आप सभी जानते हैं कि नवादा लोकसभा क्षेत्र को भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी ने सबसे आसान चारागाह बना दिया है। हर चुनाव में एक नया चेहरा लाते हैं और पांच साल तक नवादा के लोगों को ठगते रहते हैं। विगत 15 वर्षों से यही सिलसिला चलता आ रहा है, इसलिए यहां विकास का कोई भी ऐसा कार्य नहीं हो सका है, जिसका श्रेय सांसद को दिया जा सके।

निर्दलीय प्रत्याशी भाई विनोद यादव ने कहा कि नवादावासियों के आदेश पर हमने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में न केवल नामांकन कराया है, बल्कि क्षेत्र में उनका भरपूर आशीर्वाद और स्नेह भी पाया है। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से हमने क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है, जिसमें संवेदना यात्रा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के बहाने हमने लोगों के सुख दुःख को निकट से देखा है। उनकी समस्याओं को जाना और पहचाना है। जिसके बाद हमने निश्चय किया कि इनकी समस्याएं दूर करने के लिए जो कुछ मुझे करना पड़ेगा वह जरूर करूंगा।

राजद के शीर्ष नेतृत्व ने भी मेरे कार्यों की सराहना की और लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया। उन्होंने स्वंय मुझे टिकट देने के लिए बुलाया, परंतु आखिरी समय में टिकट उस व्यक्ति को थमा दिया गया जो राजद के प्रति कभी वफादार नहीं रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी श्री यादव ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि उनका रिश्ता भाजपा वालों से आज भी बना हुआ है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुआ है। हमारे परिवार ने राजद को अपना घर परिवार माना है, इसलिए हमारी बगावत में भी मोहब्बत छिपी होती है।

नवादावासियों की भलाई के लिए मेरे परिवार ने मुश्किलों का सामना भी किया है और पार्टी लाईन से अलग हटकर आंदोलन भी किया है। आपको याद होगा जनवितरण समेत कई विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर नवादा विधायक विभा देवी द्वारा 36 घंटे तक भूख हड़ताल किया गया था, जबकि उस समय हमलोग सरकार में थे। जिले के चारों विधायकों ने इस आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई थी। इन्ही दायित्वों को लेकर मैं लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं और यहां की जनता ने मुझे ताकत दे दी है। मैं किसी का वोट काटने नहीं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए मैदान में डटा हुआ हूं।

एमएलसी अशोक यादव ने कहा राजद को नवादा में मेरा परिवार सिंचने का किया काम

वहीं दूसरी ओर एमएलसी अशोक यादव ने कहा कि मेरा परिवार राजद सिंचने का काम किया है। जो कुछ यहां पहले से था धीरे-धीरे नष्ट कर दिया गया, जिले के एक मात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मिल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। दरअसल वोटों का बिखराव हो जाने के कारण भाजपा के बाहरी उम्मीदवार चुनाव जीत जाते हैं, परंतु इसबार ऐसा नहीं होगा। 2024 का लोकसभा चुनाव तय करेगी कि नवादावासी बाहरी उम्मीदवार को पनाह देकर विकास के सभी रास्ते रोक देंगे या उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर चहुंमुखी विकास का दरवाजा खोलते हुए नवादा के अस्मिता की रक्षा करेंगे।

प्रिंस तमन्ना ने कहा राजद ने शहाबुद्दीन के अवदानों को भुलाकर अल्पसंख्यक वर्ग को किया निराश

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि राजद के शीर्ष नेतृत्व ने शहाबुद्दीन के अवदानों को भुलाकर अल्पसंख्यक वर्ग को निराश किया है। शाहबुद्दीन को वर्ष 2016 में जमानत मिल गया था, परंतु लालू जी और तेजस्वी जी के सपोर्ट में इतना ही बोले थे कि नितीश जी बिहार के परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री हैं। इनलोगों ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द करवाकर तिहाड़ जेल भिजवा दिया और बैगर इलाज के उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उनके पुत्र को भी क्रिमनल साबित करने की कोशिश की। दुःख की घड़ी में हिना शहाब को दरकिनार करना किसी भी ऐंगल से सही नहीं कहा जा सकता। हमारी पूरी टीम की संवेदना हिना शहाब के साथ है और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद के लिए भी तैयार है।

पप्पू यादव को भी दिया धोखा 

निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय नेता पप्पू यादव की अनदेखी से भी एक बड़ा तबका राजद से नाराज है। पप्पू यादव को उनके जन अधिकार पार्टी के साथ कांग्रेस में विलय करवाया गया और पूर्णिया से चुनाव लड़वाने का भरोसा दिया गया, लेकिन उनका भी टिकट काट कर धोखा दिया गया। पप्पू यादव बिहार में प्राकृतिक या मानव निर्मित किसी भी संकट में हर जगह पहुंचकर संवेदना जरूर व्यक्त करते थे।

पप्पू यादव बड़ा लीडर हो जायगा इस डर से उनका टिकट काटा गया, लेकिन जनता सब कुछ जानती है, इसलिए पप्पू यादव और हिना शहाब भारी मतों से विजयी होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सभी जाति, वर्ग, समुदाय तथा धर्म का वोट मिल रहा है और पूर्व की भांती आज भी ये लोग वोटकटवा बने हुए हैं। मतदाताओं की मानसिकता को भांफते हुए नेतृत्व को चाहिए कि हमलोगों को समर्थन कर जीत का अंतर बढ़ा दें। मौके पर नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, विधान पार्षद अशोक यादव, जिप अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, जिप उपाध्यक्ष निशा चौधरी, जिला पार्षद वीणा देवी, श्रीकांत सिंह, प्रिन्स तमन्ना तथा शम्भू विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page