वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा डॉ अम्बेडकर की जयंती पर उनके द्वारा बनाई गई संविधान को बचाने का लें संकल्प
– तेजस्वी ने सरकार बनने पर युवाओं को एक करोड़ नौकरी व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के साथ विशेष पैकेज देने की कही बात
चिरपरिचित अंदाज में पीएम मोदी व सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा एनडीए नवादा को समझ रखा है प्रयोगशाला
केन्द्र में महागठबंधन की सरकार बनी तब पांच सौ में मिलेगा गैस सिलेंडर, हर बहना को मिलेगा एक लाख
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के कौआकोल प्रखंड स्थित बापू इंटर विद्यालय पाण्डेयगंगौट के मैदान में रविवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के समर्थन में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि मैं आप लोगों के पास मुद्दों की बात करने आया हूं। आज देश में बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा तथा गरीबी आदि सबसे बड़ा दुश्मन है, लेकिन भाजपा सरकार इस पर बात नहीं करेगी। वह इधर-उधर के मुद्दों पर बात कर लोगों का घ्यान भटका रहा है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने नवादा लोकसभा के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को स्थानीय बताते हुए कहा कि इनके सांसद बनने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि नवादा में भाजपा का प्रयोगशाला है, यहां हमेशा बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देती है, जो जीतकर दुबारा दर्शन नहीं देते हैं। उन्होंने जिलेवासियों को सचेत करते हुए कहा कि रामनवमी आ रहा है, आपलोगों को सतर्क रहना है। हमलोग कलम बाटते हैं तो उनलोग तलबार बाटते है। कलम से लोग पढ लिखकर नौकरी करेंगे तो तलबार वाले लोग दंगा-फसाद करेंगे। श्री यादव ने फिल्मी अंदाज में कहा तेजस्वी यादव ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि देश में पिछले 10 वर्ष से पीएम मोदी की सरकार है।

बिहार में 17 साल से डबल इंजन की सरकार चल रही है। आप खुद से पूछिये कि आपके यहां कितना विकास हुआ है। इस क्षेत्र से भाजपा व एनडीए के ही सांसद चुनकर आते रहे हैं। हमने श्रवण को यहां से उतारा है, जिन्होंने गरीबी देखी है और अंडा भी बेचने का काम किया है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेष महासचिव राज कुमार यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष गौतम कपूर चन्दवंशी, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेणु सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव तथा जिला पार्षद नीतीश राज सहित हजारों लोग मौजूद थे।

केन्द्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ नौकरी व पांच सौ में मिलेगा गैस सिलेंडर
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम अपने साथ परिवर्तन का पत्र लेकर आए हैं, जिसके तहत 15 अगस्त से ही सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज तथा महिलाओं को हर रक्षाबंधन पर एक लाख रूपये आदि का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे चाचा जो काम 17 साल में नहीं कर पाए, वह हमने 17 महीनों में कर दिखाया। हमने 17 महीना में 5 लाख सरकारी नौकरियां दी, परंतु मेरे हटने के बाद पेपर ही लीक होने लगा।

वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार पर करारा प्रहार करते हुए स्थानीय प्रत्याशी श्रवण कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से किया। इसके पूर्व चुनावी मंच पर ही बाबा साहब की जयंती पर तेजस्वी एवं साहनी ने स्थानीय विधायक मो कामरान, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव की मौजूदगी में केक काटकर भारत रत्न डॉ अंबेदकर का जन्मदिन मनाया। डॉ भीम राव अम्बेदकर की जयंती मनाने के बाद जनसभा में उपस्थित लोगों से लोकतंत्र और संबिधान को बचाने के लिए राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को 19 अप्रैल को लालटने छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा डॉ अम्बेडकर की जयंती पर उनके द्वारा बनाई गई संविधान को बचाने का लें संकल्प
नेता प्रतिपक्ष के साथ नवादा पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज संबिधान रचियिता बाब साहब डॉ भीम राव अम्बेदकर की जंयती हमलोग इसी मंच से मना रहे है। आपलोगों को डॉ भीम राव अम्बेदकर द्वारा बनाई गई संविधान की रक्षा करने तथा लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेना होगा

और यह तभी संभव होगा जब नवादा से महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव खास चुनाव है, आजादी की लड़ाई का चुनाव है, लोकतंत्र और बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाई गई संविधान को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे पूर्वज दो सौ साल लड़ाई लड़कर हिटलर से देश को आजाद कराया, ठीक उसी तरह से लड़ाई लड़कर लोकतंत्र और संविधान को बचाना है।
