HomeElectionनवादा में सीएम नीतीश ने 15 सालों की उपलब्धियों को गिनाकर भाजपा...

नवादा में सीएम नीतीश ने 15 सालों की उपलब्धियों को गिनाकर भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए ऐसे मांगा वोट, पढ़ें पूरी खबर 

मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष 2005 से पहले शाम को घरों से निकलना होता था मुश्किल
पति-पत्नी व बेटा सब मिलकर राज करना चाहते हैं उनसे रहना है सावधान, केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार बढ़ रहा आगे
भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा विकसित भारत के साथ विकसित नवादा का लिया हूं संकल्प
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा लोकसभा क्षेत्र के वारिसलीगंज स्थित माफीगढ़ मैदान में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से बिहार में कितना काम हुआ है, आपलोग जानते है। हर क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची गई। वर्ष 2005 से पहले लोग भयवश शाम को घरों से निकलना नहीं चाहते थे, तब के और अब के सरकार में कितना अंतर है इसे मत भूलिए।

इस बात का स्मरण कर नवादा लोकसभा के एनडीए से भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर को कमल छाप पर वोट देकर केंद्र में फिर से मोदी की सरकार बनाने में नवादा के मतदाता बड़ी भूमिका निभाएं। भीषण गर्मी में सडक मार्ग से करीब एक बजे सभा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि आप लोग सावधान रहिए आपको दिग्भ्रमित करने के लिये विरोधी लगे हुए हैं, परंतु उस दिन को याद कीजिए जब 2005 के पहले जो सरकार बिहार में थे वह कैसी हालत बना दी थी, जब हम आए तब से कितना बदलाव हुआ। अपराधियों को या तो जेल जाना पड़ा या अपने-अपने मांद में घुसना पड़ा।

मुसीबत के दलदल से बिहार को निकालने का काम किया गया। आज बिहार में बेहतर सड़कें हैं तो अस्पतालों में दवा के साथ चिकित्सक मौजूद हैं, जहां इलाज के लिए रोगियों की लंबी लाईन लगी रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लडकियां पांचवी तक ही पढ़ाई कर पाती थी, परंतु आज शिक्षा का स्तर कितना बढ़ गया है। बच्चों कि पढ़ाई के लिए साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति के अलावा चकाचक विद्यालय भवन और शिक्षक मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण से लेकर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ स्वयं सहायता समूह से जुड़े जीविका दीदियों को बढ़ावा देने का काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपलोगों का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तब केंद्र के सहयोग से बिहार और तेजी से बढ़ता रहेगा।

सीएम ने कहा एक ही परिवार के लोग 15 सालों तक करते रहे राज
मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि एक ही परिवार के लोग 15 साल तक लगातार शासन करते रहे। उनको जब मौका मिलता है, तब पति-पत्नी व बेटे सब चुनाव में उतर जाते हैं। हम आपके लिए काम करते हैं, लेकिन वे लोग खुद की कमाई करने के लिए काम करते हैं। अगले विधान सभा चुनाव से पूर्व दस लाख से अधिक नौकरियां देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हिंदू मुस्लिम में झगड़े हुआ करता था, लेकिन अब नहीं होता है। मुस्लिम लोगों को भी सभी तरह की सुविधा दी गई।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बार-बार आप लोगो से कह रहे हैं कि पिछली बातो को अपने बच्चो को बताइए और विरोधियों को एक भी वोट जाने नहीं दें। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में विरोधियों के साथ जाकर देख लिया अब एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री को वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी तथा एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर आदि ने फूल माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक अरुणा देवी ने लोगांे से नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए विवेक ठाकुर को कमल निशान पर वोट देने की अपील की।

जनसभा में बिहार के विकास पर नेताओं ने दिया भाषण
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फैसले की घड़ी अब नजदीक आ गई है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को आप किस दिशा में ले जाना चाहते हैं यह निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत सबसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा और उससे डेढ़ गुणा ज्यादा बिहार बढ़ रहा है। वहीं सांसद संजय झा ने कहा कि भागीरथी प्रयास से मुख्यमंत्री ने गंगाजल को नवादा की धरती पर लाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि किसी कार्य के बारे सोचना अलग बात है और उसे जमीन पर उतरना अलग बात है। नवादा लोकसभा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा कि एक समय नवादा कठिन दौर से गुजरा था, जिसे मुख्यमंत्री के प्रयास से विकास की ओर लाया जा सका, जिसका हक आप मतदाताओं से मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत अपने नई उछाल के साथ खड़ा है, उसे विकसित भारत बनाना है। विकसित भारत के साथ विकसित नवादा बनाने का मैने संकल्प लिया है। आपसे निवेदन है कि आगामी 19 अप्रैल को कमल छाप पर वोट देकर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में भरपूर सहयोग करेंगे।

सभा को जहानाबाद सांसद चंदेष्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद सलमान राजीव तथा पूर्व विधायक अनिल सिंह आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष सुमन कुमार तथा संचालन विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने किया। मौके पर जिला पार्षद अंजनी कुमार, शैलेंद्र शर्मा, प्रमुख रवि देवी, अजय कुमार रविकांत, मुखिया मृत्युंजय कुमार, अफरोजा खातून, श्याम सुंदर सिंह, प्रमोद कुमार चुन्नू, मुखिया संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार, निरंजन कुमार तथा जदयू नेता संजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।    

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page