नगर के भदौनी साह टोली में हुई वारदात, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में ईद से पहले बुधवार की शाम दबंगों ने एक ही परिवार के दर्जन भर लोगों की जमकर पिटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक बालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया।

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के भदौनी स्थित शाह टोला की है। दुर्भाग्य इस बात का है कि जिस वक्त उक्त मुहल्ले में दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार पर लाठी डंडे से प्रहार किया जा रहा था, उस वक्त शहर की सड़कों पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त फ्लैग मार्च निकला हुआ था।

हालात यह हो गया कि जब किसी पुलिस पदाधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली तब इलाजरत पीड़ित परिवार थाना में गुहार लगाने पहुंचे, परंतु थाना पुलिस ने उनको ही हिरासत में ले लिया। बता दें कि दबंगों द्वारा लाठी, डंडे व रोड़े-पत्थर से जिन लोगों को मारकर घायल किया गया है,

उनमें से एकराम शाह का 15 वर्षीय पुत्र इरफ़ान गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसे पटना रेफर किया गया। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के लोग नया ई-रिक्शा लिया था, जिसे सद्भावना चौक पर लगाए हुए था,

जिसमें दबंग पक्ष वाले ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया, जिसका विरोध करने पर हाथपाई हुआ। उसके बाद घर पहुंचकर पीड़ित परिवार की जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

घायलों में मो इस्लाम शाह, रशीद शाह, कमाल शाह, जमाल शाह, सजदा खातून, मुन्नी खातून, शाहनवाज़ शाह, अफजल शाह, इरफ़ान शाह, मेनहार शाह, सद्दाम शाह तथा हारून शाह शामिल हैं।

पीड़ित परिजन ने बताया कि मारपीट करने वालों में मो सलीम शाह, मुन्ना शाह, मो शाहनवाज़, शेरू, कारू, गुड्डू, शाहिना खातून मन्नू शाह तथा मो अजीब सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Recent Comments