प्रधानमंत्री ने कहा भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को विजयी बनाकर विकसित भारत के सपनों को करें साकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवादा में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे, कहा हमारी गारंटी से परेशान हैं इंडी
अपने मौज-मस्ती के लिए नहीं देश के 140 करोड़ जनता के लिए दिन-रात करता हूं मेहनत
पीएम मोदी ने कहा भारत को आंख दिखाने वाले को सबक सिखाने की गारंटी का नतीजा है कि आंख दिखाने वाले आज आटे के लिए तरस रहे हैं
मंच पर एनडीए के सभी घटक दल के सुप्रीमो रहे मौजूद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा की धरती बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जन्म स्थल रहा है। यह धरती लोकनायक जयप्रकाष नारायण की कर्म भूमि रही है, जहां आज मैं आपलोगों के बीच अबकी बार 4 सौ के पार करने का आषीर्वाद मांगने आया हूं।

उक्त बाते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवादा लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सदर प्रखंड के कुंती नगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने सबसे पहले भारत माता की जय के साथ जय छठी मइया कर अपने भाषण को शुरू किया, साथ ही मगही भाषा में लोगों से भाषण शुरू करने की इजाजत मांगी।

इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे। 39-नवादा लोकसभा के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को विजयी बनाने का आषीवार्द मांगते हुए श्री मोदी ने कहा कि नवादा हमेषा भाजपा व एनडीए प्रत्याषी को भरपूर प्यार दिया है। नवादा के साथ-साथ बिहार के कुल 40 सीटों पर एनडीए का परचम लहरेगा, यह मोदी की गांरटी है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आपका एक वोट के कारण आज मोदी का डंका पूरे देश हीं नहीं, बल्कि पूरे दुनिया में बज रहा है। उन्होंने महती जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को विकसित देष बनाने के लिए आपलोगों का आषीर्वाद मांगने आज नवादा आया हूं। श्री मोदी ने कहा कि मैं गरीबी को बहुत नजदीक से देखा हूं, जब तक मैं देष के 25 करोड़ जनता को गरीबी से बाहर नहीं निकालूंगा तब तक मैं चैन से नहीं सोउंगा।

मैं देश के 140 करोड़ जनता के लिए दिन-रात मेहनत करता हूं, अपने मौज-मस्ती के लिए नहीं, बल्कि आपके लिए करता हूं। उन्होंने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि यह तो अभी टेलर है, अब गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है। श्री मोदी ने कहा कि कष्मीर में धारा 370 हटाने की गारंटी है, तीन तलाक हटाने का कानून लागू करने की गांरटी, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने की गांरटी मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जो 5 सौ वर्षो में नहीं हुआ था, उसे मोदी की गारंटी ने कर दिखाया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रामलला का मंदिर सरकारी खजाना से नहीं बनाया गया, यह भव्य मंदिर आपलोंगों के द्वारा दिये गये चंदा से बना है।

सभी गरीबों को मिला आवास, शौचालय व नल का जल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि गरीबों को रहने के लिए आवास नहीं था। मैं पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान दिया। गरीब महिलाएं षौच के लिए बाहर जाती थी, मैंने उनके घरों में शौचालय बनाने का काम किया और उज्जवला योजना लाकर उन गरीबों को गैस कनेक्शन देने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के घरों में नल का जल दिया और अब बिजली भी मुफ्त में देने की योजना बना रहा हूं। उन्होंने कहा कि बिहार के साढ़े आठ करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन, ताकि कोई भी गरीब भूखे नहीं सो सके। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में अभी बहुत कुछ होना बाकी है, जिसमें गांवों की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने की योजना है।

मोदी की गारंटी से परेशान हैं इंडी गठबंधन
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटियां कांग्रेस, राजद व इंडी गठबंधन वालों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरा करने का वादा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अहंकार में डूबे इंडी गठबंधन के नेताओं को मोदी की गारंटी समझ में नहीं आती है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले चुनाव में झूठ बोलकर वोट मांगते फिर रहै हैैं। उन्होंने कहा कि जिस बाबा साहब का हवाला देते फिर रहे इंडी गठबंधन वालों ने जम्मू-कश्मीर में इतने सालों से बाबा साहब के संविधान को लागू नहीं होने दिया, जिसे हमने धारा 370 हटाकर अपने गारंटी को पूरा किया। उन्होंने कहा कि धारा 370 का विरोध करने वाले व देश को टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग का सफाया करना है। यह तभी सम्भव होगा जब आपका सहयोग मिलेगा।

मोदी ने कहा भारत को आंख दिखाने वाले आज तरस रहे हैं आटे के लिए
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने भारत को आंख दिखाने वाले को सबक सिखाने की गारंटी देती है, नतीजा भारत को आंख दिखाने वाले आज आटे के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामलला मंदिर बनाने में तो विरोध किया ही, साथ ही मुझे प्राणप्रतिष्ठा करने नहीं देने का भी विरोध किया। इतना ही नहीं इंडी गठबंधन वालों के कुछ नेता रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्होंने आहवान करते हुए कहा कि जिसने राम मंदिर का विरोध किया उस पाप करने वालों को आप भूलना नहीं। प्रधनमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के पास न विजन है और ना ही विष्वसनीयता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो एक साथ खड़े होते हैं वो अलग-अलग राज्यों में जाकर एक दूसरे को गाली देते हैं। उन्होंने बगैर किसी का नाम लेते हुए विरोधियों को अड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में अलग ही खेल चल रहा है, यहां आपस में सिर-फुटौवल है, एक प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएम ने कहा इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों और देश विरोधी नफरती ताकतों का है ठिकाना
इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों और देष विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है। इंडी गठबंधन सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, इंडी गठबंधन वाले भारत में एक और विभाजन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दो दिनों पूर्व कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं, बल्कि तुष्टिकरण पत्र जारी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। राजद और कांग्रेस आपके एक भी वोट पाने लायक नहीं है।

कांग्रेस और राजद सत्ता से दूर होने के बाद जैसे पानी से निकालने पर मछली छटपटाती है, ठीक वैसे ही सत्ता से दूर होने पर छटपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडी का वरिष्ट नेता पिछले 15 दिनों से इसबात को लेकर नराज हैं कि उनका नाम प्रधानमंत्री के लिए घोषित करे, तभी वे प्रचार-प्रसार में जायेंगे, लेकिन इंडी का कहना है कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का नाम तय किया जायेगा, ऐसा हाल है इंडी गठबंधन का। अंत में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि नवादा वासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। विवेक ठाकुर को दिया हुआ एक-एक वोट नरेन्द्र मोदी को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को कमल छाप पर दिया गया हर वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा।
