Homeप्रशासननवादा का कमान संभालते ही चुनाव और त्यौहार को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच...

नवादा का कमान संभालते ही चुनाव और त्यौहार को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने क्या कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर 

नवपदस्थापित डीएम प्रशांत ने किया पदाभार ग्रहण, मीडिया से हुए मुखातिब
पदाभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपुर्ण, भयमुक्त तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद बिहार सरकार द्वारा नवपदस्थापित डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को दस बजे समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच तेलंगाना के रहने वाले हैं।

वे बिहार कैडर मिलने के बाद अररिया जिले के डीएम के अलावा बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक, सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक तथा समाज कल्याण विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी सम्भाल चुके हैं। प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने नवपदस्थापित डीएम को प्रभार सौंपा।

प्रभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से चुनाव को पहली प्राथमिकता मानते हुए कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया। उसके बाद समाहरणालय स्थित सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है।

उन्होंने कहा कि नवादा वासियों के सहयोग से ही चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपुर्ण, भयमुक्त तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकेगा। उन्होंने कहा नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2044 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें 280 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। इसके अलावा 917 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील है।

उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी मतदाताओं से अपील किया कि चुनाव के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेकर प्रजातंत्र और लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा के सभी प्रत्याशी भारत निर्वाचन आयोंग के दिशा-निर्देशों को अक्षरसः पालन करें। डीएम श्री सीएच ने कहा कि मतदान के दिन सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है।

सभी मतदान केन्द्रों पर पारा मिलट्री फोर्स को प्रतिनियुक्त करने की प्रक्रिया की जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक जिले के कुल 12 हजार लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इसबार लोकसभा चुनाव में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय तथा टेंट की व्यवस्था की जायेगी, इसके अलावा मतदान केंद्रों पर दूर से आने वाले मतदाताओं के लिए भी गर्मी में बूथ तक पहुंचने का कोई न कोई इंतजाम किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 6462 पोलिंग ऑफिसर, 2154 रिसाईडिंग ऑफिसर, 405 माइक्रो ऑर्ब्जबर, 1796 बीएलओ, 2078 पुलिस पदाधिकारी तथा 9800 पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। मौके पर अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद तथा उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page