दस साल में पीएम मोदी दूसरी बार नवादा में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित
पीएम के आगमन की तैयारी में जुटी प्रशासन, कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के मैदान में होगा चुनावी जनसभा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभा स्थल का दिल्ली से जायजा लेने पहुंची स्पेशल टीम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अप्रैल को नवादा की धरती पर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी नवादा सदर प्रखंड के नवादा-नारदीगंज रोड स्थित कुंती नगर पहुंचेंगे, जहां चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए हुंकार भरेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। बुधवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार तथा प्रभारी एसपी हरि किशोर सिंह के अलावा मगध प्रमंडल के कई वरीय पदाधिकारी ने प्रस्तावित सभास्थल का जायजा लिया।

वहीं पीएम मोदी के स्पेशल सुरक्षा टीम भी नवादा पहुंच सभा स्थल का जायजा लिया। ज्ञात हो कि 10 साल बाद प्रधानमंत्री नवादा आ रहे है, पीएम का नवादा में यह दूसरी चुनावी जनसभा होगी।

नवादा के धरती पर दूसरी बार मोदी का आगमन होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। रामनवमी से पहले नवादा में पीएम मोदी हुंकार भरेंगे और अपने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में वोट मांगने नवादा के सरकारी आईटीआई के मैदन में चुनावी जनसभा को संबोधित किए थे।

लोकसभा निर्वाचान 2019 में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री श्री मोदी वोट मांगने नवादा नहीं आए थे, लेकिन जैसे ही 2024 में नवादा सीट पुनः भाजपा के खाते में आते ही प्रधानमंत्री के आगमन का कार्यक्रम भी तय हो गया है।

पीएम मोदी के सभा स्थल की तैयारी जिस स्थान पर हो रहा है वह मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से सटा है। निरीक्षण के दौरान मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज भी मौजूद थे।
