HomeElectionनवादा लोकसभा चुनाव में नामांकन पर्चा...

नवादा लोकसभा चुनाव में नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 9 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, मैदान में बचे 8 प्रत्याशी, पढ़ें पूरी खबर 

नामांकन के अंतिम दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने दखिल किया था नामांकन का पर्चा
संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्र गलत पाये जाने पर किया गया रद्द, नाम वापसी का दौर अभी बाकी
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

39-नवादा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के समक्ष 28 मार्च 2024 तक कुल 17 उम्मीदवारों का नाम निर्देशन व नामांकण किया गया था।

जिसको लेकर 30 मार्च को सभी नाम निर्देशन पत्रों का विधिवत संवीक्षा किया गया। इस संवीक्षा में 9 प्रत्याशियों के नामांकन को विभिन्न गलतियों के कारण रद्द कर दिया गया,

जिससे अब नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं। इसके अलावा 2 अप्रैल को नाम वापसी का तिथि निर्धारित है।

नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के उपरांत कुल 8 नाम निर्देशन व नामांकण पत्र सही पाये जाने वालों में राष्ट्रीय जनता दल से श्रवण कुमार, भागीदारी पार्टी (पी) से गौतम कुमार बब्लू, पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से गनौरी पंडित,

भारतीय जनता पार्टी से विवेक ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी से रंजीत कुमार, भारत जन जागरण दल से आनन्द कुमार वर्मा, निर्दलीय विनोद यादव तथा निर्दलीय गुंजन कुमार शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर जिन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किये गये हैं, उनमें भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी के संजय कुमार, अपना किसान पार्टी के चंदन कुमार, लोक शक्ति पार्टी के रामकृपाल शरण, निर्दलीय आलोक कुमार,

समता मूलक संग्राम दल के आनंद कुमार, निर्दलीय मुरारी कुमार, निर्दलीय दामोदर कुशवाहा, राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी के शशी भूषण कुमार तथा समाज शक्ति पार्टी केे मो मोकीम उद्दीन शामिल हैं।

इस तरह से नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब केवल 8 प्रत्याशी ही बचे हैं। वैसे नाम वापसी का दौर अभी बाकी है, जिसके बाद ही साफ हो सकेगा कि नवादा लोकसभा क्षेत्र में कितने प्रत्याशी बचे हैं।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page