भाजपा से विवेक ठाकुर व राजद से श्रवण कुशवाहा समेत कुल 17 प्रत्याशियों ने भरा नामकंन का पर्चा
कड़ी सुरक्षा के बीच जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया नामकंन
भाजपा प्रत्याशी के साथ केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व राजद प्रत्याशी के साथ राजद के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव रहे मौजूद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा लोकसभा में प्रथम चरण में मतदान होना है। नामकंन के अंतिम दिन गुरूवार को नामकंन का पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में होड़ मची रही। हर प्रत्याशी अपनी जीत का ताल ठोकते नजर आ रहे थे।

एनडीए से भाजपा प्रत्याशी विेवेक ठाकुर और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में पुर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के भाई व नवादा के राजद विधायक विभा देवी के देवर भाई विनोद यादव तथा

भोजपुरी फिल्मी कलाकार गुंजन सिंह सहित कुल 17 प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचान पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के समक्ष नामकंन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से संजय प्रसाद, अपना किसान पार्टी से चंदन कुमार,

लोक शक्ति पार्टी से रामकृपाल शरण, निर्दलीय आलोक कुमार, बसपा से रंजीत कुमार, समता मूलक संग्राम दल से आनंद कुमार, भारत जन जागरण दल से आनंद कुमार वर्मा, भागिदारी पार्टी से गौतम कुमार बब्लू, पीपीआईडी से डॉ गनौरी पंडित, निर्दलीय मुरारी कुमार, निर्दलीय दामोदर कुशवाहा, राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी से शशी भूषण कुमार तथा

समाज शक्ति पार्टी से मो मोकीम उद्दीन ने नामांकन का पर्चा दाखिल कराया। ज्ञात हो कि नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 लोगों ने एनआर का रसीद कटाया था, जिसमें डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह तथा विकास कुमार सहित तीन लोगों ने नामांकन नहीं कराया।

दलीय प्रत्याशियों के नामांकन में कई दिग्गज नेता हुए शामिल
राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के नामांकन में राजद के मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व विधायक शाक्ति सिंह यादव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मुंगेर लोकसभा के राजद प्रत्याशी अनिता कुमारी के पति अशोक महतो तथा महागठबंधन के हिसुआ विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी सहित कई प्रदेश के नेता शामिल थे।

वहीं एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के नामांकन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारिसलीगंज विधानसभा के भाजपा विधायक अरूणा देवी शामिल थी, जबकि विवेक ठाकुर के नामांकन बाद एसकेएम कॉलेज में आयोजित जनसभा में सांसद रामकृपाल यादव, विधान पार्षद नीरज कुमार, पूर्व विधायक अनिल सिंह तथा पूर्व विधायक कन्हैया राजवंशी सहित अन्य लोग शामिल थे।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव के नामांकन में रजौली विधायक प्राकशवीर, एमएलसी अशोक यादव तथा जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह के नामांकन में यूट्यूबर मनीष कश्यप शामिल थे।
