पथरा इंग्लिश गांव स्थित एक मंच पर दिखे नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर व एमएलसी अशोक यादव
राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा सहित पार्टी पर किया जोरदार हमला
निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए बैैठक में मौजूद समर्थकों की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया घोषणा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा के पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के छोटे भाई विनोद यादव द्वारा राजद के प्रदेश महासचिव व प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देते ही नवादा लोकसभा क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। शनिवार को सदर प्रखंड स्थित पथरा इंग्लिश गांव में विनोद यादव ने बैठक आयोजित कर पार्टी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इस बैठक में नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक यादव, जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी तथा जिला पार्षद वीणा देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार चन्द्रवंशी ने की तथा संचालन पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव ने किया।

राजद के बागी विनोद यादव के साथ एक मंच पर राजद के दो विधायकों की उपस्थिति से लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं। हालांकि विनोद यादव ने खुलकर चुनाव लड़ने की बात कह दी है। बैैैठक को सम्बोधित करते हुए एमएलसी अशोक यादव ने राजद के शीर्ष नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाया। उन्होंने कहा कि राजद अब लालू यादव के समय की पार्टी नहीं रही, राजद में काफी बदलाव हुआ है, यहां तेजस्वी यादव को नये-नये सलाहकारों ने दिग्भ्रमित कर दिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय कार्यकर्ताओं को टिकट मिलता था, लेकिन अब पैसे वालों, माफियाओं व अपराधियों को टिकट मिल रहा है। सांसद व विधायक बनने की होड़ में लोग अपनी सम्पत्ति को बेचकर सिम्बल खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के बड़े भाई नवादा विधायक स्व कृष्णा प्रसाद ने लालू यादव का पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाया था।

लालू यादव ने राजबल्लभ परिवार को दिया धोखा-एमएलसी
उन्होंने कहा कि नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने भी लालू यादव के हर सुख-दुख में साथ रहे, लेकिन लालू यादव ने अब राजबल्लभ प्रसाद के परिवार को धोखा देने का काम किया। बैठक में मौजूद भाई विनोद यादव ने कहा कि मुझे पद का लोभ नहीं है, पार्टी के द्वारा मुझे 6-7 मार्च 2024 को तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर बुलाकर कहा कि प्रदेश महासचिव के नाते आप क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। आपके कार्यों को सराहा जा रहा है।

आप लोकसभा की तैयारी में जुट जाइये। उन्होंने कहा कि 19 मार्च को जब पार्टी ने टिकट देने से इनकार किया, तब मुझे मजबूरन 20 मार्च को पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र सौंपना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार दशकों से राजद के लिए तन-मन-धन से जुड़ा रहा, लेकिन तेजस्वी यादव ने हमारे परिवार को तरजीह नहीं दिया।

मौके पर विजय यादव, आलम साहब, कुलदीप यादव, प्रिन्स तमन्ना, राजीव कुमार बॉबी, अरविंद अदरखी, अनुज चंद्रवंशी, वीणा देवी, अफसर इकबाल, नीलम परवीन, शशि भूषण शर्मा, आनंदी यादव, नरेश राजवंशी, जगदेव यादव, सत्येंद्र यादव, लालू यादव, रामबालक सिंह, सुरेंद्र दास, बाल्मीकि यादव, शंभू मालाकार, मुन्ना शर्मा, मिथिलेश यादव, राकेश सिंह, विकास मुखिया, पंकज मुखिया, संजय पासवान, अशोक मुखिया, डॉ विक्रम, नरेश केवट, शंभू पासवान, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र मांझी, नीतू सिन्हा, रामदेव यादव तथा कुणाल राजवंशी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

भाई विनोद यादव ने नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने का किया घोषणा
भाई विनोद यादव ने कहा कि इस बैठक में जनता से राय-विचार करने के बाद उनकी अनुमति पर नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने की ठान लिए हैं। उन्होंने जनता की मांग पर मंच से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए अपने पिता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्व जेहल यादव के प्रतिमा पर चरण स्पर्ष कर चुनावी जंग का ऐलान कर दिया। इस निर्णय के बाद अभी तक साइलेंट मोड पर रहे नवादा की चुनावी राजनीति में एकाएक हलचल शुरू हो गया है।

राजद के टिकट से वंचित विनोद यादव ने आगे की रणनीति के लिए गेंद आम जनता की ओर उछाल दिया था। जनता ने भी उनके आवास पर पहुंचकर अपना फैसला सुना दिया। मतदाताओं ने दो टुक लहजे में कह दिया कि राजद शीर्ष नेतृत्व का फैसला नवादा वासियों को मंजूर नहीं है, इसलिए भाई विनोद यादव को जनता की ओर से टिकट जारी कर दिया गया है। भाई विनोद यादव द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जनता की हुजूम विनोद यादव को माला पहनाने के लिए उमड़ पड़े। बैठक में नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा विधानसभा सहित जिले के 14 प्रखंडों से आये जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Recent Comments