HomeElectionनवादा लोकसभा से राजद का टिकट...

नवादा लोकसभा से राजद का टिकट मिलते ही श्रवण कुशवाहा ने प्रेसवार्ता कर क्या कह दी बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

https://youtu.be/ICgCxs1SUzw
पूरा वीडियो देखकर लाइक, सबस्क्राइब करते हुए वेल बटन जरूर दबाएं, साथ ही शेयर करना नहीं भूलें

प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा कोरोना काल में स्थानीय बेटा होने का निभाया फर्ज, अब जनता करेगी हिसाब
महागठबंधन से राजद प्रत्याशी का टिकट मिलने के बाद श्रवण कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत 
जिलाध्यक्ष ने कहा राजद के शीर्ष नेतृत्व ने ए-टू-जेड पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के उपर जताया भरोसा, कार्यकर्ताओं में है उत्साह
जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ किया बैैठक, 28 को नामांकन का किया घोषणा
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा लोकसभा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा सिंबल लेकर नवादा पहुंचने के बाद शुक्रवार को सद्भावना चौक स्थित राजद जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महागठबंधन की एक बैठक उम्मीदवार श्री कुशवाह की मौजूदगी में राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में श्रवण कुशवाहा को नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बनाए जाने के संदर्भ में महागठबंधन के साथ चुनाव प्रबंधन पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राजद के शीर्ष नेतृत्व ने ए-टू-जेड पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के उपर भरोसा जताते हुए उन्हें लालटेन लेकर आप जनता मालिक के पास भेजा गया है।

श्रवण नवादा के लिए कोई नया चेहरा नहीं है, जिले में इनका एक अलग पहचान है। नवादा के विकास और तानाशाह भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी तथा तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए श्रवण कुशवाहा को भारी मतो से विजयी बनाने का काम करें।

राजद ने जनता की मांग पर स्थानीय प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को टिकट देकर किया सम्मान
महागठबंधन से राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि गरीब की पार्टी राजद ने नवादा में एक गरीब के बेटा पर भरोसा कर सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि नवादा की जनता के मांग पर स्थानीय प्रत्याशी के रूप में मुझे टिकट देकर यहां की जनता का सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं आपके घर का बेटा हूं और हर लोगों के सुख-दुख में साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि विगत 15 वर्षों से बाहरी नेताओं का प्रवेश नवादा की धरती पर हुई है, जो जिलेवासियों को ठगने का काम करते रहे हैं। वैसे बाहरी प्रत्याशियों को नवादा के विकास से कोई लेना देेना नहीं है, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ नवादा के लोगों के बीच नफरत पैदा कर अपना उल्लू सीधा करना रहा है।

भाजपा ने बेटियों को किया अपमानित- श्रवण
श्री कुशवाहा ने कहा कि जब मेरे पास कोई पावर नहीं था, तब भी कारोना काल से अबतक अपने औकात के मुताबिक जिलेवासियों की सेवा तत्परता के साथ करते आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। श्री कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहणी आचार्य पर किडनी बेचकर सारण से राजद प्रत्याशी बनने की बात कहे जाने का घोर निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि श्री चौधरी ने रोहणी ही नहीं, बल्कि देश की सभी बेटियों को अपमानित करने का काम किया है, जिसे देश की आधी आबादी कभी माफ नहीं करेगी।

एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला सशक्तिकरण का हवाला देकर वोट मांगते फिर रहे है, वहीं दूसरी तरफ बिहार के उप मुख्यमंत्री देश की बेटियों के खिलाफ ओछी बयान देकर शर्मसार कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों ने कहा था कि रोहणी जैसी बेटी सभी पिता को मिले जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देकर पिता की जान बचाने का काम किया।

28 मार्च को करेंगे नामांकन का पर्चा दाखिल
राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने 28 मार्च को नामकंन करने की घोषणा करते हुए जिलेवासियों को नामकंन में आने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर माकपा के जिला सचिव प्रो नरेश चन्द्र शर्मा, सीपीआई के जिला सचिव प्रो जयनंदन शर्मा, भाकपा माले के जिला सचिव भोला राम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीष कुमार उर्फ मंटन सिंह, राजद के गौतम कपूर चंद्रवंशी, रामचंद्र यादव, राजकुमार यादव, ई केवी यादव, रामजयपाल सिंह यादव, सीताराम चौधरी, उमेश शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष रेणु सिंह, निक्की सिंह, मो मिराज, कौशल राय, चंदन चौधरी, मो शमीम मंसुरी, दीपक यादव, कन्हैया कुशवाहा, अखिलेश सिंह, विनोद चौहान, गणेश रविदास, कमलेश पासवान तथा संजय राजवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page