HomeCrimeनवादा में पंचायत के अनुमोदन बगैर...

नवादा में पंचायत के अनुमोदन बगैर ही रोजगार सेवक राशि निकाल किया बंदरवांट, पढ़ें पूरी खबर 

मुखिया ने डीएम को पत्र लिखकर किया जांच की मांग
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

यूं तो जिले में मनरेगा योजना के तहत अधिकांश योजनाओं में फर्जीवाड़ा कर राशि निकाले जाने की खबरें अखबारों एवं अन्य समाचार चैनलों में लगातार चलती रहती है।

लेकिन, जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड के बिजू बिगहा पंचायत रोजगार सेवक ने पंचायत के अनुमति लिए बगैर ही मनरेगा योजना का कार्य कराये बिना मास्टर रॉल बनाकर भुगतान कर राशि का बंदरवांट कर लिया।

आरोप कोई और पंचायत की मुखिया नहीं, बल्कि उसी पंचायत के मुखिया मो शाहिद खान ने अपने ही पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक के उपर आरोप लगाते हुए पदाधिकारीयों से जांच की मांग की है।

पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है मेसकौर के बीजू बिगहा पंचायत
बता दें कि मेसकौर प्रखंड के बीजू बिगहा ग्राम पंचायत राजनीतिक उथल-पुथल के कारण पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। हाल ही में पंचायती राज विभाग के द्वारा वहां के निर्वाचित मुखिया रही सपना देवी को चुनावी नामांकन के दौरान शपथ पत्र में गलत जानकारी देने के कारण उन्हें पद मुक्त कर दिया गया था।

उनके घोर विरोधी रहे वहां के उप मुखिया शाहिद खान को मुखिया का प्रभार सौंप दिया गया था। नए मुखिया बने शाहिद खान के द्वारा पूर्व मुखिया सपना देवी के कार्यकाल में मनरेगा के तहत कराए गए विकास योजनाओं की जांच के दौरान कार्य में काफी गड़बड़ी का आरोप पंचायत रोजगार सेवक बालकिशोर पंकज पर लगाया है।

क्या है आरोप
मुखिया शाहिद खान ने पंचायत में कराए गए मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं पर सवाल खड़ा करते हुए पंचायत रोजगार सेवक बालकिशोर पंकज के द्वारा बिना कार्य कराये ही मास्टर रॉल तैयार कराकर अपने खास लोगों को भुगतान कराकर गड़बड़ी करने का आरोप लगया है।

उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है एवं इसमें शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page