फूड अधिकारी ने कहा संदिग्ध खाद्य पदार्थाे का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा जायेगा लैब
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में होली पर्व को लेकर मिलावटी खाद्य सामाग्रियों की बिक्री धड़ल्ले से होने की सूचना पर गया प्रमंडल से नवादा पहुंचे फूड अधिकारी मुकेश कश्यप ने कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर नमूना संग्रह किया।

उन्होंने बताया कि खाद्य संरक्षा आयुक्त, बिहार, पटना के निर्देशानुसार होली पर्व के मद्देनजर जिले के कादिरगंज एवं गोनावां स्थित तीन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 21 संदिग्ध खाद्य पदार्थाे का नमूना संग्रह किया गया है।

उन्होंने बताया कि निरंजन प्रसाद के मेसर्स निरंजन किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया, जहां से मूंग दाल, मसूर दाल, बेसन एवं सरसों तेल का नमूना संग्रह किया गया।

इसके अलावा शनिचर किराना स्टोर से सत्तु, सरसों तेल, रिफाईन पामोलिन, चाय, हल्दी पाउडर, बेसन, गोल्की, जिरा एवं सोंफ का नमूना संग्रह किया गया।

उन्होंने बताया कि नवलेश कुमार के मेसर्स आरएन ट्रेडर्स का निरीक्षण करते हुए मैंगो माजा, थम्सअप, लिम्का, स्प्राइट, कोका कोला, लीची पेय पदार्थ, किनले पैकेज ड्रिकींग वाटर एवं बिसलेरी पैकेज ड्रिंकींग वाटर का नमूना संग्रह किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगे भी होली पर्व तक छापेमारी अभियान जिले में जारी रहेगा।

गौरतलब हो कि होली पर्व को लेकर खाने-पीने के सामानों की बिक्री खूब होती है, ऐसे में चंद रूपयों के लिए कारोबारी आम लोगों के सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं, इन्हीं बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार मिलावटी खाद्य पदार्थों को बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, जिससे वैसे दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Recent Comments