HomeCrimeमहिला दिवस के आठवें दिन कैसे दरिंदो के हवस का शिकार हुई...

महिला दिवस के आठवें दिन कैसे दरिंदो के हवस का शिकार हुई नाबालिग, पढ़ें पूरी खबर 

कौआकोल थाना क्षेत्र में हुए बलात्कार की घटना का 8 घंटे के अंदर उद्भेदन, सभी अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

अभी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आठ ही हुआ कि एक नाबालिग युवती को हवस के दरिंदों ने अपना शिकार बना लिया। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है। दरअसल यह मामला कौआकोल थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार को एक गांव में नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई, जिसका प्राथमिकी स्थानीय थाना में पीड़िता के द्वारा दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने इस घटना का त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 8 घंटे में ही सभी बालात्कारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।

बताया जाता है कि उक्त घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। घटना को संज्ञान लेते हुए कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने परिक्ष्यमान पुअनि स्नेहा कुमारी की नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित किया तथा 18 मार्च को कौआकोल थाना में कांड सख्या-100/24 दर्ज किया गया, जिसमें धारा-376/34 भादवि एवं 4/6 पोक्सो एक्ट एवं 3(1) (r) (s)/3(2)(v) Sc/St एक्ट के तहत कांड का अनुसंधान परिक्ष्यमान पुअनि स्नेहा कुमारी को सौंपा गया। कौआकोल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में परिक्ष्मान पुअनि स्नेहा कुमारी ने घटनास्थल की निरीक्षण से लेकर छापेमारी तक का सारा कार्यभार बड़ी तत्परता से करते हुए बलात्कार के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी मात्र 8 घंटे के अंदर कर ली गयी।

क्या है पूरा मामला 

इस कांड को लेकर दर्ज बयान में पुलिस को बताया गया कि 16 मार्च 2024 की शाम करीब 4 बजे संध्या में उनकी बेटी रोशनी (बदला हुआ नाम) उम्र 15 वर्ष उनके गांव के ही विनोद मालाकार के घर पर मजदूरी का बकाया रूपया मांगने गयी थी, जहां पर विनोद मालाकार का बेटा रौशन कुमार मिला, जिससे उनकी बेटी मजदूरी का पैसा मांगी तो रौशन कुमार बोला की पापा बाहर गये हैं, कुछ देर बैठो पापा आयेगें तो पैसा दे देंगे।

एक डेढ़ घंटा बीतने के बाद भी उसके पापा नहीं आये, तब रौशन कुमार बोला की पापा मंदरा रोड में खेत में काम करने गये हैं, वहीं चलो तुमको रूपया दिलवा देंगे। तब मेरी बेटी जाने के लिए तैयार हो गई, जिसके बाद रौशन कुमार के घर के पीछे 200 मीटर की दुरी पर राहड़ लगा हुआ खेत के बीच में ले जाकर रौशन कुमार मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

जिसके बाद रौशन कुमार एक टेम्पु मंगवाया जिसपर गांव का ही पाली निवासी जयप्रकाश मालाकार का पुत्र सूरज कुमार टेम्पो पर बैठा था। टेम्पो को पाली गांव निवासी यदु राम का पुत्र विनय राम चला रहा था। वहां से रौशन कुमार कहीं चला गया और फिर सूरज कुमार पीड़िता को ऑटो ड्राइवर के साथ मलाही गांव और मलाही पहाड़ के बीच में शिव जी के मंदिर के पास ले गया, जहां से फिर सूरज कुमार रास्ते में ऑटो से कदहर मोड़ के आगे कौआकोल कचना मोड़ स्थित मुख्य सड़क से सटा हुआ गेहूं का खेत है।

उसी खेत में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता रोने लगी तब दोनों सूरज और विनय पीड़िता को उसके घर के सामने छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद पीड़िता अपने घर गई, लेकिन डरी-सहमी पीड़िता ने उस दिन अपने घर में किसी को कुछ नहीं बताई, अगले दिन अपनी मां चानो देवी को सारी बात बताई, तब मेरी मम्मी पूछने के लिए विनोद मालाकार के घर गई, जहां पर विनोद मालाकार जाति सूचक अपशब्द का इस्तेमाल कर गाली दिया और वहां से भगा दिया।

जिसके बाद पीड़िता के घरवाले 18 मार्च 2024 को सुबह में थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने विनोद मालाकार का पुत्र रौशन कुमार, जयप्रकाश मालाकार का पुत्र सूरज कुमार, यदु राम का पुत्र विनय राम तथा राजेन्द्र मालाकार का पुत्र विनोद मालाकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page