नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लोकल प्रत्याषी की मांग भी गहराया
हर पार्टी के लिए कई नेता कर रहे दावेदारी, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अभी तक नहीं खोला उम्मीदवारों का पिटारा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
मुख्य चुनाव आयोग आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह चुनाव सात चरणों में आयोजित किया जाना है। प्रत्येक चरण अलग-अलग तारीखों पर होगी, जो 19 अप्रैल, 2024 से शुरू होकर 1 जून, 2024 को अंतिम चरण के साथ समाप्त होगा।

मुख्य चुनाव अयोग ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए चुनाव 7 चरणों में चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून सम्पन्न होने की बात कही, जिसका परिणाम 4 जून को घोषित किया जायेगा। इस चुनाव में देशभर के मतदाताओं को वोट डालने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

यह चुनाव भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा की संरचना का निर्धारण करेगा। यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक आवश्यक प्रक्रिया है, जहां नागरिक अपने प्रतिनिधियों को चुनने के अधिकार का प्रयोग करते हैं। जैसे ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की गई वैसे ही नवादा संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवारी के लिए लोग पटना से लेकर दिल्ली दरबार तक एड़ी-चोटी एक करने में जुट गये हैं।

वहीं चुनाव आयोग ने यह साफ कर दिया है कि बाहुबल, धन प्रभाव, गलत जानकारी फैलाना और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसे मुद्दों पर काम करने वालों तथा निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है और उससे पहले नए सदन का गठन होना है।

गौरतलब हो कि एनडीए से लोजपा के पारस खेमे से वर्तमान सांसद चंदन सिंह, लोजपा आर से जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार, भोजपुरी फिल्मी कलाकार गुंजन सिंह तथा डॉ अनुज सिंह के अलावा भाजपा से हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी तथा राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर टिकट के लिए दौड़ लगाने में जुटे हैं।

वहीं महागठबंधन के राजद से नवादा विधायक विभा देवी, राजद प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव तथा श्रवण कुशवाहा के अलावा कांग्रेस से हिसुआ विधायक नितू सिंह व विकास सिंह पटना से दिल्ली तक टिकट के लिए दौड़ लगाने में जुटे हैं। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने पुत्र के लिए टिकट के जुगाड़ में लगे हैं।

फिलवक्त नवादा संसदीय क्षेत्र से जो लोग भी दावेदारी कर रहे हैं, जब तक पार्टी सीट शेयरिंग का खुलासा नहीं करती है, तब तक उहापोह की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर नवादा संसदीय क्षेत्र में एक नया मामला सामने उभर कर आ रहा है कि लोकल प्रत्याशी को टिकट दिया जाय। ऐसे में पार्टी आलाकमान किसे अपना उम्मीदवार बनाती है, इसपर सबकी निगाहें टिकी है।
