लोकसभा चुनाव से पहले डीएम एसपी हुआ सख्त, सीसीए लगने वालों को करना होगा सम्बंधित थाने में हाजिरी दर्ज
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं।

आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने को लेकर सूचित किया गया है।

नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

नवादा में जिन अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, उनमें जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी हरी महतो के पुत्र अशोक महतो, इसी थाना क्षेत्र के रविदास टोला निवासी धनेश्वर मोची के पुत्र धर्मजीत रविदास, बुधौली भलुआ निवासी गणेश यादव के पुत्र पंकज कुमार,

गोपालपुर निवासी बालेश्वर यादव का पुत्र श्यामशरण उर्फ रामरतन यादव, असमां गांव निवासी नून लाल सिंह का पुत्र रंजय सिंह, डोला गांव निवासी राजकुमार सिंह का पुत्र सुजीत कुमार, केसोरी गांव निवासी सियाराम सिंह का पुत्र कुन्दन कुमार उर्फ युगल सिंह, भलुआ गांव निवासी हरी प्रसाद का पुत्र शिवकुमार रविदास,

गांधीनगर निवासी चरित्र यादव का पुत्र रंजीत यादव, धेवधा गांव निवासी सीताराम सिंह का पुत्र विपिन सिंह, हसनगंज गांव निवासी राजो यादव का पुत्र गुड्डू यादव तथा पकरीबरावां पूर्वी टोला निवासी परमेश्वर यादव का पुत्र प्रमोद कुमार शामिल है। अब तक कुल 12 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है।

इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।
