मंडल कारा में डीएम व एसपी के नेतृत्व में चला सर्च अभियान, वार्ड से लेकर जमीन तक की गई खुदाई, नहीं हाथ लगा कोई आपत्तिजनक सामान, जेल अधीक्षक को दिया कई आवश्यक निर्देश
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त तथा निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सबसे पहले उस स्थान को खंगाला जहां से चुनाव प्रभावित होने की सम्भावना रहती है, वह स्थान प्रशासनिक दृष्टिकोण से जेल माना जाता है।

जेल में सर्च अभियान चलाकर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने का आगाज कर दिया है। वहीं होली का त्योहार नजदीक रहने के कारण जेल में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं हो, इसका भी खास ध्यान रखते हुए प्रशासन ने जेल की जमींनें तक खोद डाली।

एक तरफ पुलिस जहां लगातार छापेमारी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं डीएम चुनाव में खलल डालने वालों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल के संयुक्त रूप से मंडल कारा में छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया।

छापेमारी में डीडीसी, सदर एसडीओ, एएसपी सहित कई थाना के थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे। इस दौरान जेल अधीक्षक तथा जेलर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। छापेमारी के क्रम में जेल की सभी वार्डों को खंगालते हुए जमीन भी खोद कर देखा गया।

सभी वार्डों के सभी जगह पर लगभग दो घंटे तक छापेमारी की गई, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। जेल की इस व्यवस्था से अधिकारी खुश दिखे। इसके अलावा जेल की महिला वार्ड एवं अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया।

पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, सेल, जेल तथा अस्पताल सहित पूरे परिसर में एक साथ टीम ने छापेमारी की। बंदियों के वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया। जेल में जिस-जिस स्थानों पर शक हुआ वहां गहन तलाशी ली गई। अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पड़ताल किया।

इस दौरान कई बंदियों ने घर से भोजन मंगाने की मांग डीएम-एसपी से किया। छापेमारी के दौरान डीएम श्री वर्मा ने बंदियों से भी बातचीत की एवं उनसे जेल मैन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया। बंदियों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि घर से भोजन मंगाने की सुविधा प्रदान की जाए।

डीएम को बताया गया कि पूर्व में बंदियों को इस तरह की सुविधा मुहैया कराई जाती थी। इस पर डीएम ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि इसका पालन करना होगा। मंडल कारा में जेल मैन्युअल के मुताबिक हर सुविधा दी जाएगी। नवादा की जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जेल अधीक्षक के द्वारा की गई है, जिसके कारण व्यवस्था बेहतर देखकर जिला अधिकारी भी काफी संतुष्ट दिखे। गौरतलब हो कि इस सर्च ऑपरेशन में 52 ऑफिसर्स के साथ सवा सौ पुलिस जवान शामिल थे।
