नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव की है घटना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में सनसनी फैलाने वाला एक ऐसा घटना सामने आया, जिसमें दरिंदगी की मौत ने रोंगटे खड़े कर दिया। इस घटना में एक शख्स की हत्या कर उसका सिर और हाथ-पैर काटकर हत्यारा अपने साथ ले गया।

निर्मम तरीके से अधेड़ व्यक्ति की हत्या ने सनसनी फैला दिया है। हत्या के बाद शरीर से दोनों हाथ-दोनों पैर और सिर को काटकर गायब कर दिया गया है।

जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव की है।

मृतक की पहचान अनैला बारा गांव निवासी रामधनी रजक का 47 वर्षीय पुत्र सुनील रजक के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि सुनील रजक को शनिवार की रात्रि गांव के रोह के 2 व्यक्ति घर से बुलाकर ले गए थे,

जिसके बाद में वे घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार को गांव के बधार से क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील रजक का शव बरामद किया गया है। हत्यारा अपराधी शरीर से हाथ-पैर और सिर को काटकर अपने साथ

लेकर चले गए थे, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलवक्त पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या की जानकारी के बाद पूरे इलाका में दशक का माहौल कायम हो गया है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


