HomeNationalप्रधानमंत्री 12 मार्च को देश भर में एक साथ 85 हजार करोड़...

प्रधानमंत्री 12 मार्च को देश भर में एक साथ 85 हजार करोड़ रुपये का क्या देंगे सौगात, पढ़ें पूरी खबर 

लगभग 6000 रेल अवसंरचना परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लेकार्प, इसमें पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ की परियोजनाएं हैं शामिल

प्रधानमंत्री 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का भी करेंगे शुभारंभ, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च, 2024 को देश भर में एक साथ 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की रेल परियोजनाओं, जिसकी संख्या 6000 के करीब होगा, उसका शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री देश के विभिन्न स्टेशनों के मध्य से 10 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ तथा 4 वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार एवं 2 अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर परिचालन का शुभारंभ करेंगे।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने रविवार को पटना में प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान महाप्रबंधक ने प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास व लोकार्पण किए जाने वाले विभिन्न रेल परियोजनओं तथा नए वंदे भारत ट्रेन सहित अन्य रेल सेवाओं के संबंध में संवाददाताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 6558 करोड़ की लागत वाली 19 रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाईन व कोचिंग डिपो, फलटण-बारामती नई रेल लाईन एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्सन सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा से साहनेवाल सेक्शन, न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड सेक्शन और वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

20,744 करोड़ रूपए की लागत कई योजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री 20,744 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 1500 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण व मल्टी ट्रैकिंग तथा आमान परिवर्तन, 2400 करोड़ रूपए की लागत से विद्युतीकृत 2135 किलोमीटर रेलखंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा 280 करोड़ की लागत वाली वेस्टर्न डीएफसी ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर एवं 2763 करोड़ रूपए की लागत वाली रेलवे वर्कर्शाप, लोको शेड, पिट लाईन व कोचिंग डिपो (16) भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

इसके अलावा रेलवे गुड्स शेड (222 करोड़ रूपए), गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल (25 करोड़ रूपए), डिजिटल कंट्रोलिंग ऑफ स्टेशन (25,500 करोड़ रूपए), 80 रेलखंडों में 1045 रूट किलोमीटर में ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम (1361 करोड़ रूपए) का राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल तथा 35 रेल कोच रेस्टोरेंट तथा 975 लोकेशनों पर सोलर पावर स्टेशन व सर्विस बिल्डिंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का पीएम करेंगे शुभारंभ 

महाप्रबंधक ने बताया कि इसी क्रम में प्रधानमंत्री मैसूर-डाू. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरू, रांची-वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल एवं पुरी-विशाखापत्तनम सहित 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे।

अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन चंडीगढ़ तक, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन प्रयागराज तक तथा तिरूवनंतपुरम-कासरगोड़ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन मंगलुरू तक किया जाएगा। विदित हो कि 31 जनवरी, 2024 तक 82 वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे में चल रही है। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और 256 जिलों से गुजरती हैं। 10 जोड़ी और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे में 104 सेवाएं (51 जोड़ी ट्रेन) चालू हो जाएगी।

पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रूपए की परियोजनाएं भी शामिल

महाप्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 85 हजार करोड़ रूपए की जिन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा उनमें पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रूपए की परियोजनाएं भी शामिल हैं । साथ ही शुभारंभ किए जाने वाले 10 वंदे भारत ट्रेन में पटना-लखनऊ एवं न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन भी पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार होकर किया जाएगा।

50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाईन के साथ कोचिंग कॉप्लेक्स के निर्माण का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाईन के साथ कोचिंग कॉप्लेक्स के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम में 5423 करोड़ रूपए की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर लिंक (137 रूट किमी), 6309 करोड़ रूपए की लागत से 422 किलोमीटर लंबी नई लाईन / दोहरीकरण/आमान परिवर्तन/मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं का प्रधामंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 12 करोड़ रूपए की लागत से आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाईन, 1329 करोड़ रूपए की लागत वाली 4 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र एवं 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page