मॉडर्न ग्रुप द्वारा आयोजित 2023-24 के इस टूर्नामेंट में चारो ब्रांच- हिसुआ, नारदीगंज, न्यू एरिया व कुंती नगर के बीच पिछले एक महीने से चल रहा था मुकाबला
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
मॉडर्न इंटर ब्रांच जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का फाइनल मुकाबला बुधवार को कुन्ती नगर और न्यू एरिया के बीच खेला गया, जिसमें कुंती नगर ने न्यू एरिया को 16 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

खेल शुरू होने से पहले मॉडर्न शैक्षिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। टॉस मॉडर्न कुंती नगर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

आदित्य राज के 15, प्रत्यूष कुमार के 26 तथा प्रिंस के 9 रनों के सहयोग से निर्धारित 10 ओवर में कुल 86 रन बनाया। न्यू एरिया के तरफ से अनमोल कृष्णा एवं अंकित राज ने 3-3 विकेट व नवनीत ने दो विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू एरिया की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 70 रन ही बना सकी। कप्तान शमी ने 27 तथा अंकित राज ने 13 रनों का योगदान दिया।

कुंती नगर की तरफ से रोहित नितिन गौरव ने दो जबकि आदित्य एवं सुमित ने एक-एक विकेट लिया। रोहित को शानदार गेंदबाजी के लिए फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया,

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार कुंती नगर के कप्तान सानू राज को दिया गया, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार न्यू एरिया के अनमोल कृष्णा ने हासिल किया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुंती नगर के हरफनमौला खिलाड़ी आदित्य राज को मिला।

इस मैच के अंपायर की भूमिका बिहार स्टेट पैनल के राकेश रंजन एवं बुरहान अख्तर ने निभाई। पारितोषिक वितरण समारोह मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य गोपाल चरण दास,

उप प्राचार्य एमके विजय, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद, दीपक पुष्टि तथा नीतीश कुमार के द्वारा किया गया।
