नवादा में भीड़ देखकर नेता प्रतिपक्ष हुए गदगद, कहा 3 मार्च को आपलोग पटना पहुंचकर जदयू को करें समाप्त
मात्र 17 महिने में पांच लाख लोगों को दिया रोजगार, एक साल और सरकार रहती तब दस लाख लोगों को मिलता रोजगार
तीन साल में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का तीन बार लिए शपथ
सभी जातियों का राजद करती है सम्मान
जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पहुंचे नवादा, जनसभा को किया संबोधित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

शनिवार को तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान नवादा आईटीआई के मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम आपका विश्वास और आशीर्वाद लेने आए हैं। हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। तेजस्वी यादव आपके लिए मर मिटने को तैयार रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विगत लोक सभा चुनाव के समय दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने व हर नागरिकों के खाते में 15-15 लाख रूपये देने का वादा किया था, क्या वह वादा पूरी हुई। उन्होंने 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि मात्र 17 महीने में 5 लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया है, अगर एक साल तक रहते तो 10 लाख लोगों को नौकरी मिल जाती।

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को दारोगा से डीएसपी तक की नौकरी देने का काम किया। वहीं उन्होंने कहा कि जब मैं विपक्ष में था और मैं मुख्यमंत्री से नौकरी देने की मांग करता था, तब उनके द्वारा कहा जाता था कि नौकरी देंगे, तब पैसे कहां से आयेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैें दो माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग में एक लाख 30 हजार वैकेंसी पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, लेकिन सरकार बदलते ही वह पेंडिंग में चला गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में राजद की सरकार बन गई थी, लेकिन भाजपा वालों ने 10 से 12 सीट बेईमानी कर सरकार बनने से रोक दिया।

मौके पर राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव, जिला प्रभारी राजवंशी महतो, नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाश वीर, गोविंदपुर विधायक मो कामरान, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव, राजद अतिपिछड़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, सीपीएम के जिला मंत्री प्रो नरेशचंद्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष रेणू सिंह तथा जिला पार्षद वीणा देवी के अलावा सीपीआई एवं भाकपा माले सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

तेजस्वी ने कहा अब हम नया बिहार बनाने निकले
उन्होंने कहा कि अब हम नया बिहार बनाने निकले हैं, सिर्फ आप लोगों की आषिर्वाद और सहयोग की जरूरत है। श्री यादव ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा तथा कारखाना आदि बेहतर हो इसमें हम लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी इधर जाते हैं, तो कभी उधर जाते हैं, लेकिन उनका कोई विजन नहीं है कि बिहार को कैसे आगे ले जायें। उन्होंने कहा कि लालू जी ने आप सबों के पास आषिर्वाद लेने भेजे हैं, हम उनका बेटा हैं आप हमें आशीर्वाद दें।

तीन मार्च को पटना आने का दिया न्योता
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी को ऑपरेषन हुआ इसलिए वे बाहर नहीं जा सकते हैं, इसलिए 3 मार्च को पटना में महारैला का आयोजन किया गया है, जिसमें आप सभी भाई लोग आईये और लालू जी के हाथों को मजबूत करने का काम करें। उसी दिन पटना की महारैला से जदयू का खात्मा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों को गरीबों को मुख्यधारा में लाना है, दलित व आदिवासी भाई को आगे लेकर चलना है। हमारी पार्टी हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलने वाली है।

राजद सिर्फ माय ही नहीं बाप की भी है पार्टी
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं राजद माय की पार्टी है, लेकिन राजद सिर्फ माय ही नहीं बाप और ए-टू-जेड की पार्टी है। उन्होंने बाप के अर्थ को बताते हुए कहा कि बी से बहुजन, ए से अगड़ा, ए से आधी आबादी यानि महिलाओं तथा पी से पुअर यानि गरीबों की पार्टी है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को लेकर चलेंगे, चाहे अगड़ा भाई हो, या पिछड़़ा भाई हो, या महादलित भाई हो, या आदिवासी भाई हो सभी को सम्मान के साथ लेकर चलने का काम राजद करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं मोदी की गारंटी है तो क्या मोदी जी बतायेंगे नीतीष चाचा की पल्टी मारने की गारंटी है।

नवादा पहुंचते ही हुआ जोरदार स्वागत, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने बताया बिहार को तेजस्वी मॉडल
गया जिले से नवादा के सीमा पर पहुंचते ही तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा को राजद कार्यकर्ताओं ने गरम जोशी से स्वागत कर उनके काफिले को नवादा आईटीआई के मैदान तक लाया, जिसमें जन विश्वास यात्रा को सुनने जिले भर से एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटी।

जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने कहा कि जन विश्वास यात्रा महज़ यात्रा ही नहीं है, बल्कि बिहार में भविष्य की उम्मीद है, एक विकसित प्रदेश की परिकल्पना है तथा एक सुनहरे कल का भरोसा है। उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा बिहार की 13 करोड़ आबादी की आशाओं और उम्मीदों की यात्रा है।

बिहार के दबे-कुचले-वंचित समाज के स्वाभिमान की यात्रा है। प्रदेश सचिव श्री कुशवाहा ने कहा कि यह यात्रा बेरोज़गार युवाओं के अधिकार के लिए है। महिलाओं के सम्मान के लिए है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा मेरे नेता के समर्पण और संघर्ष का ब्लू प्रिंट है। यह यात्रा सहानुभूति नहीं, संग्राम है।

उस बिहार के लिए जहां केवल 17 महीने के तेजस्वी मॉडल में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। जातीय जनगणना के आर्थिक आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं, 5 लाख सरकारी नौकरियां दी गई है तथा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पॉलिसी, स्पोर्ट्स पुलिसी तथा टूरिज़्म पॉलिसी लागू कर बिहार को नई बुलंदियों तक पहुंचाने की नींव रखी गई है।

