बरामद गांजा की कीमत आंका जा रहा है करीब 25 लाख रूपये, प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी गई जानकारी
ट्रक में एक-एक किलो का 61 पैकेट झारखंड रांची से नवादा के रास्ते ले जाया जा रहा था गया
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती राज्य झारखंड से गिट्टी लेकर नवादा की ओर आ रही एक ट्रक से गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है।

नवादा एसपी अंबरीष राहुल के निर्देश पर नगर थाना में प्रेसवार्ता कर एएसपी हरि किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक, जिसका नंबर बीआर-01जीई/5638 है उससे लाखों का गांजा लाया जा रहा था, जिसका कीमत करीब 25 लाख रूपये आंका जा रहा है।

जो झारखंड से गिट्टी लोडकर नवादा होते हुए गया जिले कि ओर जाने वाली थी, जिसमें भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सुचना मिलते ही नवादा पुलिस सक्रिय हुई और सद्भावना चौक के समीप उक्त गिट्टी लदे ट्रक को शक के आधार पर रोकने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही ट्रक चालक काफी तेज गति के साथ ट्रक को हिसुआ-गया पथ कि ओर मोड़ दिया और काफी तेजी से ट्रक को लेकर भागने लगा।

अंततः नवादा पुलिस ने उक्त ट्रक को शोभिया स्थित कृषि फार्म के समीप सशस्त्र पुलिस बलों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसके बाद उक्त ट्रक की सघन तलाशी ली गई, जिसमें ड्राइवर सीट के पीछे बने तहखानें से एक-एक किलो का 61 पैकेट गांजा बरामद किया गया।

बरामद सभी गांजा का कुल वजन 61 किलो है। ट्रक से गांजा बरामद होने के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सनदोहरा निवासी विशेश्वर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र सुबोध पासवान है।

इस संबंध में नगर थाना नवादा में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर डीएसपी मुख्यालय कल्याण आनंद, सदर एसडीपीओ अजय प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल, प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार तथा एसआई हिमांशु कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


