नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर तैयार किया गया रोड मौप
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनतादल के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा की तैयारी नवादा में जोर-शोर से चल रही है। जिले के सीमा पर स्थित मंझवे में भव्य स्वागत से लेकर आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा और खरांठ मोड़ तक विदाई का सारा रोड मैप तैयार कर लिया गया है।

इस संदर्भ में राजद के प्रदेश महासचिव व नवादा लोकसभा क्षेत्र के भावि उम्मीदवार भाई विनोद यादव ने नवादा परिसदन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आवश्यक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, गोविंदपुर विधायक मो कामरान, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

यहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक गांवों से बड़ी संख्या में आने वाले नागरिकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाय एवं उन्हें सभा स्थल तक पहुंचाने में मदद की जाय। जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की जनसभा नवादा में ऐतिहासिक होगी,

जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। मो कामरान ने बताया कि तेजस्वी यादव का काफिला नवादा बजार होकर गुजरेगा, जिसमें हजारोे बाइक और चारपहिया वाहन शामिल रहेंगे।

उनके रास्ते में तोरण द्वार, झंडा, बैनर, पोस्टर और होडिंग की भरमार रहेगी। विनोद यादव ने जिला कमिटी से मिले दायित्वों का निर्वाहन करने का भरोसा दिया और क्षेत्र में सघन प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

मौके पर प्रिन्स तमन्ना, एकलव्य कुमार, शशिभूषण शर्मा, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, भोली यादव, कुणाल राजवंशी तथा कमलेश मालाकार आदि नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी के आगमन को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए जिलाध्यक्ष ने

सद्भावना चौक से प्रचार वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर श्रवण कुशवाहा तथा गौतम कपूर चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


