युवा होंडा क्रिकेट क्लब एवं वारसलीगंज क्रिकेट क्लब के बीच हुआ मुकाबला
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के तत्वाधान में सिरदला के लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का 8वां मुकाबला युवा होंडा क्रिकेट क्लब और वारसलीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

मंगलवार को युवा होंडा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और उनकी पूरी टीम 22.5 ओवर में 76 रनों पर ऑल आउट हो गई।

कप्तान प्रमोद यादव के 22, मोहित के 18 और गौतम राज के 11 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। जबकि युवा होंडा क्रिकेट क्लब के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

वारसलीगंज क्रिकेट क्लब की ओर से रौशन ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किया, राजीव ने तीन विकेट झटका। जवाब में उतरी वारसलीगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर मैच को 8 विकेट के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।

जिसमें कुशाग्र के 34 विक्रम और भावेश के 11-11 रन महत्वपूर्ण थे। युवा होंडा क्रिकेट क्लब की ओर से सुप्रिया ने दो विकेट हासिल किया। मंगलवार के मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब वारसलीगंज क्रिकेट क्लब के रौशन कुशवाहा को मिला।

मैच में अंपायर की भूमिका अजय कुमार एवं राकेश रंजन ने निभाया। मैच के सफल आयोजन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय,

क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, आशीष पटेल तथा अजीत पांडेय आदि ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। बुधवार का मैच कादिरगंज क्रिकेट क्लब और लौंद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।



