HomeCrimeनवादा में जिला जदयू सचिव पर क्यों अपराधियों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग,...

नवादा में जिला जदयू सचिव पर क्यों अपराधियों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग, पढ़ें पूरी खबर 

गोली लगने से सचिव हुआ जख्मी, चिंताजनक हालत में पटना रेफर

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बुलंद होता जा रहा है। अपराधी हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है,

हालांकि नवादा पुलिस भी अपराधियों के हर कुचक्र को भेदने में काफी मुस्तैदी से काम कर रही है और हर दिन अपराधियों को दबोच भी रही है, फिर भी अपराधियों के उपर पुलिस की किसी प्रकार भय नहीं दिख रहा है।

ताजा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के ओड़ो गांव का है, जहां शनिवार की देर रात्रि अपराधियों नें नवादा जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला सचिव अर्जुन यादव के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या की नाकाम कोशिश किया।

अपराधियों ने उनके उपर तीन गोलियां बरसाई, जिसमें दो गोली उनके शरीर के आसपास से गुजर गया, जबकि एक गोली उनके जांघ में लग गई। गोली मारने के बाद अपराधी आराम से भाग निकला।

गोली लगने से घायल अर्जुन यादव द्वारा हल्ला करने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया।

परिजनों के अनुसार उन्हें पावापुरी बिम्स और फिर बाद में उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। घटना के संबंध में घायल अर्जुन यादव ने बताया कि गांव में सरस्वती पूजा को लेकर कार्यक्रम चल रहा था,

उसी को देखने के बाद मैं अपने फसल को देखने के लिए खेत की ओर चले गए, जहां तीन अपराधियों ने मेरे उपर गोली चला दिया। घायल अर्जुन यादव ने बताया कि मैं एक अपराधी को पहचानता हूं।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

घटना के संबंध में हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने की बात सामने आई है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसका गांव में किसी के साथ विवाद भी चल रहा था। प्रथम दृष्टया मामला गंभीर है, जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page