जमुई जिले के दवा व्यवसायी की पत्नी को मारा गोली, नवादा के निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद हुई रेफर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले से सटे जमुई जिला अंतर्गत अलीगंज जो नवादा-जमुई का सीमावर्ती थाना क्षेत्र है, यहां गुरूवार की रात एक विवाहिता को उसके प्रेमी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।

नवादा जिला मुख्यालय नजदीक रहने के वजह से और पुलिस से बचने के लिए जख्मी महिला को नवादा शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

परिजनों ने स्थिति नाजुक देखकर उसे रेफर करा पटना ले गये। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अलीगंज निवासी दवा व्यवसाई रोहित कुमार की पत्नी रागिनी कुमारी को गुरूवार की रात्रि उसके घर के दरवाजे पर उसका प्रेमी आया

और उसे नीचे बुलाया, फिर क्या बात हुई उसके बाद प्रेमी ने दनादन विवाहित प्रेमिका को दो गोली मारकर फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजन आनन-फानन में जख्मी महिला को नवादा लाया, जहां से पटना ले गये।

बताया जा रहा है कि उक्त जख्मी महिला का दो बच्चे भी हैं। फिलवक्त समाचार लिखे जाने तक इस घटना की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं मिल सकी है।





