बाइक से स्टेशन जाने के दौरान दिया गया घटना को अंजाम, कार्रवाई में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर में स्थानीय वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद के भाई पर गुरूवार की शाम धारदार पसूली से जानलेवा हमला हुआ। जिसके बाद गोंदापुर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज किया जा रहा है। पवन पंडित के छोटा भाई मदन पंडित पर धारदार पसूली से हमला कर जख्मी कर दिया गया है। हालांकि हमलावर सोनू चौधरी के साथ रहे उसके पिता कामेश्वर चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गर्दन पर पसूली लगने से स्थिति गम्भीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि जख्मी मदन पंडित अपनी बहन को बाइक पर बैठकर स्टेशन जा रहा था,

तभी कुछ दूर जाने के बाद रास्ते पर खड़ा स्थानीय निवासी सोनू चौधरी को हटने के लिए कहा तो उसने पास रहे धारदार पसूली से गर्दन पर प्रहार कर दिया, जिससे मदन जख्मी होकर गिर गया। इस घटना के बाद वहां कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि हमलावर सोनू के साथ उसका पिता कामेश्वर चौधरी और बालेश्वर चौधरी का पुत्र सौरभ उर्फ बुधन भी साथ था, जिसको लेकर तीनों की संलिप्ता बताई जा रही है। फिलवक्त पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है,

साथ ही हमलावर व उसके साथ रहे पिता और बुधन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुट गई है, जिसमें कामेश्वर चौधरी गिरफ्तार हो गया है। बता दें कि इस क्षेत्र में तीन माह के अंदर यह दूसरी घटना है, जिसमें पसूली से गर्दन पर प्रहार किया गया है। इसके पूर्व दीपावली की रात्रि एक युवक को पसूली से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दिया गया था।




