नवादा का कुख्यात इनामी अपराधी छोटू यादव पर है दस मामले, जमुई से नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार
करीब डेढ़ साल पूर्व जेल से इलाज के लिए आया था सदर अस्पताल, पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
इनामी अपराधी की गिरफ्तारी का अभी तक नहीं हो सका अधिकारिक पुष्टि
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के कुख्यात दो लाख का इनामी अपराधी छोटू यादव उर्फ विनय यादव को नवादा पुलिस ने जमुई रेल पुलिस के सहयोग से बुधवार को जमुई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, इसकी अभी तक नवादा पुलिस के द्वारा अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जबकि पुलिस द्वारा पूर्व में जारी टॉप टेन इनामी अपराधियों की सूची जारी की गई थी, जिसमें छोटू के उपर दो लाख का इनामी अपराधी घोषित किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी को पुलिस अपने साथ नवादा लाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात छोटू यादव करीब डेढ़ वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहा था। नवादा पुलिस द्वारा इस पर दो लाख रुपये इनाम की राशि भी घोषित की गई थी।

इसके बावजूद वह पुलिस को चकमा देकर पुलिस गिरफ्त से बाहर था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवादा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोह थाना क्षेत्र के महकार ग्रामीण नारायण यादव के पुत्र कुख्यात छोटू यादव उर्फ विनय यादव,

जो दस कांडों का अभियुक्त है, वह झारखंड से धनबाद-आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना की ओर जा रहा है। सूत्रों की मानें तो नवादा एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर नवादा डीआईयू की टीम को उक्त अपराधी पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जानकारी मिलते ही डीआईयू की टीम जमुई स्टेशन पहुंच रेल पुलिस व जमुई पुलिस की सहयोग से अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उक्त ट्रेन के जमुई स्टेशन पर रुकते ही पुलिस ने कुख्यात को अपने कब्जे में ले लिया।

ज्ञात हो कि गिरफ्तार अपराधी छोटू यादव जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के महकार गांव का रहने वाला है। छोटू यादव जो लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सदर अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

फरार होने से पूर्व वह नवादा मंडल कारा में करीब एक साल से बंद था तथा छोटू यादव पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। बता दें कि इन दिनों नवादा पुलिस जिले के इनामी अपराधियों को जिस तरह से गिरफ्तारी करने में जुटी है उससे हर छोटे बड़े अपराधियों में हड़कम्प मच गया है।


