घर के आंगन में जहर देकर कर दादी ने कर दी मासूम की हत्या, दादी की नजर पर था पोता, पुलिस ने घर से जहर का गंध आने पर दादी को किया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के वारिसलीगंज में मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें रिश्ते की बलि वेदी पर एक मासूम को चढ़ा दिया गया। इस घटना को मासूम के चचेरी दादी ने अंजाम देते हुए पोते को जहर देकर हत्या कर दी है।

घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के धनकौल गांव की है, जहां अपनी चचेरी दादी ने इंसान की सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते को शर्मशार कर दिया। बताया जाता है कि तीन वर्ष के पोता को घर के आंगन में जहर देकर अपने ही चचेरी दादी ने हत्या कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, साथ ही आरोपी दादी को भी गिरफ्तार कर लिया। एकलौता पुत्र की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

टॉफी के बहाने पीला दिया जहर
जानकारी अनुसार धनकौल गांव निवासी विकास कुमार का तीन वर्षीय एकमात्र पुत्र अनमोल कुमार घर के बाहर खेल रहा था, तभी बगल में रह रही अनमोल की चचेरी दादी उसे टाॅफी देने का लालच देकर अपने घर ले गई और पूर्व योजना के तहत मासूम अनमोल को जहर दे दिया, जिससे बालक की मौत हो गई।

वहीं सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गहनता के साथ मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी दादी के घर की तलाशी लेने के क्रम में जहर का गंध आने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया। इधर, डीएसपी मुख्यालय कल्याण आनंद ने बताया कि बच्चे को जहर देकर हत्या करने की सूचना मिली है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों ने जिस महिला पर आरोप लगाया है, उसे पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बालक की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

एकलौता पुत्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम
मृतक के पिता विकास कुमार ने बताया कि अनमोल घर का एकलौका पुत्र था, घर में सब कुछ खुशी-खुशी चल रहा था, लेकिन बगल के ही चाची के द्वारा अनमोल को घर में बुलाकर जहर पिला दिया गया है, जिससे अनमोल की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हमलोगों को किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए भागने से पहले ही महिला को गिरफ्तार कर लिया है।


